कार्यक्रम . पेयजल समस्या पर निगम में बैठक
जलमीनार का संचालन पार्षद की अगुवाई में मुहल्ला समिति को देने पर विचार
देवघर : शहर में लगातार हो रही पानी की समस्या के मुद्दे पर नगर निगम में बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता सीइओ संजय कुमार सिंह ने की. बैठक में सबसे पहले पेयजल की समस्या से निबटने के लिए सभी से सुझाव मांगा गया. इसके बाद वर्तमान में पेयजल का स्तर बढ़ाने के लिए पहले फेज में डढ़वा नदी के तीन कुओं की सफाई कराकर जलस्तर को बढ़ाने पर सहमति बनी. वहीं दूसरे फेज में संप व बचे कुओं की सफाई कराने पर सहमति बनी.
वहीं बसुआडीह व पतारडीह के कुआं की सफाई पर भी सहमति बना कर बोेेेर्ड की बैठक में रखने की बात हुई. इसके अलावा निगम के अंतर्गत संचालित सभी जलमीनार को संबंधित पार्षद की अध्यक्षता में वार्ड समिति के माध्यम से संचालन व मेंटेनेंस करने की भी सहमति बनी. इसके अलावा जिस मुहल्ले में पाइप लाइन पहुंचने में काफी परेशानी है,
वैसे मुहल्ले में कम आबादी जैसे एक सौ घर पर एक जलमीनार बनाकर मुहल्ला समिति द्वारा संचालित करने पर भी बात हुई. इन सभी बातों को बोर्ड की बैठक में पास कराने के बाद डीपीआर बना कर तुरंत काम प्रारंभ किया जायेगा. बैठक में डिप्टी मेयर नीतू देवी, अधीक्षण अभियंता रमेश झा, कार्यपालक अभियंता इंद्रेश शुक्ला, मेयर प्रतिनिधि बमबम झा, मंटू नरौने, देवता पांडे आदि मौजूद थे.