लोक अदालत में 13 मामलों का निष्पादन
दो बेंचों के माध्यम से आपसी सुलह से निबटाया विवाद देवघर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में न्याय सदन में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें दो बेंचों के माध्यम से 13 मामलों का निष्पादन सुलह के आधार पर किया गया. निष्पादित मामलों में बिजली विभाग के सात, वन विभाग के […]
दो बेंचों के माध्यम से आपसी सुलह से निबटाया विवाद
देवघर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में न्याय सदन में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें दो बेंचों के माध्यम से 13 मामलों का निष्पादन सुलह के आधार पर किया गया. निष्पादित मामलों में बिजली विभाग के सात, वन विभाग के पांच व क्रिमिनल के एक मामले शामिल हैं. इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियों में सेशन जज तीन विजय कुमार, सीजेएम केके प्रसाद, एसीजेएम अजय कुमार सिंह, एसडीजेएम संजय कुमार सिंह, वरीय अधिवक्ता एफ मरीक, संजय मिश्र, अर्पणा मिश्रा, निलांजन गांगुली आदि थे. डालसा के सचिव पीके शर्मा बेंचों का मुआयना कर रहे थे. उन्होंने सुलह के आधार पर मुकदमों को खत्म करने का अनुरोध किया.