दहेज के लिए गर्भवती महिला से मारपीट, मामला दर्ज
मधुपुर : थाना क्षेत्र के भेड़वा नावाडीह में दहेज के लिए गर्भवती महिला के साथ उसके पति ने बुरी तरह मारपीट की. घटना के संबंध में पिंकी देवी ने बताया कि उसके पति दहेज के रूप में 51 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. पैसे नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गयी, जिससे […]
मधुपुर : थाना क्षेत्र के भेड़वा नावाडीह में दहेज के लिए गर्भवती महिला के साथ उसके पति ने बुरी तरह मारपीट की. घटना के संबंध में पिंकी देवी ने बताया कि उसके पति दहेज के रूप में 51 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. पैसे नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गयी, जिससे वह घायल हो गयी. उन्होंने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही बराबर शराब पीकर मारपीट व गाली गलौज करता है.
कई बार समझौता भी ग्रामीणों द्वारा किया गया. इसके बाद भी पति द्वारा मारपीट का सिलसिला जारी है. विवाहिता की चार वर्ष की बच्ची है. इस संबंध में थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बराबर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप
पुलिस कर रही दर्ज मामले की छानबीन