12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूप से त्वचा में हो सकता है संक्रमण सन स्क्रीन का करें प्रयोग

प्रभात हेल्थ काउंसेलिंग में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ नवल किशोर ने कहा स्वास्थ्य देवघर : भीषण गरमी में त्वचा की देखभाल बेहद जरूरी है. गरमी व धूप में बाहर निकलने से जहां त्वचा झुलसने लगती है, वहीं कई रोग को भी आमंत्रित करती है. गरमी में त्वचा की देखभाल कैसे करें, त्वचा संबंधी रोग से […]

प्रभात हेल्थ काउंसेलिंग में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ नवल किशोर ने कहा

स्वास्थ्य
देवघर : भीषण गरमी में त्वचा की देखभाल बेहद जरूरी है. गरमी व धूप में बाहर निकलने से जहां त्वचा झुलसने लगती है, वहीं कई रोग को भी आमंत्रित करती है. गरमी में त्वचा की देखभाल कैसे करें, त्वचा संबंधी रोग से कैसे बचा जाये आदि सवालों के जवाब पाठकों तक पहुंचाने के लिए शनिवार को प्रभात खबर कार्यालय में हेल्थ काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. इसमें एक्सपर्ट चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ नवल किशोर ने त्वचा रोग से जुड़ी समस्याएं व उससे बचाव की जानकारी दी.
साथ ही पाठकों के सवालों का जवाब भी दिये. डॉ नवल ने कहा कि गरमी में पसीना वाले हिस्से में संक्रमण अधिक होने की संभावना रहती है. इससे खुजली की समस्या अधिक होती है. गरमी में एलर्जी की वजह से शरीर में लाल रंग का धब्बा भी हो जाता है. लोगों को पसीने वाले हिस्से में एंटी फंगल पाउडर का प्रयोग करना चाहिए. इन दिनों धूप से अपनी त्वचा को विभिन्न संक्रमण से बचाने के लिए घर से निकलने से पहले त्वचा पर मेडिकेटेड सन स्क्रीन क्रीम कर प्रयोग करना चाहिए. इससे राहत मिलेगी.
पाठकों के सवाल व एक्सपर्ट के जवाब
सवाल : धूप में निकलने पर त्वचा में जलन होती है.
-अनूप कुमार, झौंसागढ़ी
जवाब: यह लू लगने का असर है. आपको विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
सवाल : हाथ के चमड़े में लाल रंग का धब्बा पड़ गया है.
बाल गोविंद यादव, रोहिणी
जवाब : यह एलर्जी से हो सकता है. ध्यान देना होगा कि किसी खाद्य पदार्थ से आपको एलर्जी तो नहीं है. आप जल्द डॉक्टर की सलाह लें.
सवाल : मेरी उम्र 15 वर्ष है. मेरे गाल पर सिहली जैसे दाग हो गये हैं.
अमर कुमार, दर्दमारा
जवाब : इस उम्र के ग्रुप में यह समस्या होती है. यह पेटराइसीस का लक्षण है. इसका उपचार कराना होगा.
सवाल : शरीर में दाने हो गये हैं तथा खुजली हो रही है.
सुनील कुमार, जसीडीह
जवाब : यह किसी भी खाद्य पदार्थ से हो सकता है. डॉक्टर की सलाह पर दवा लेनी होगी.
सवाल : मेरे भाई के शरीर पर कई जगह लाल रंग के धब्बा हो गये हैं.
भव्या भारती, देवघर
जवाब : यह टिनिया कोरपोरिस का लक्षण है. दवा का कोर्स डॉक्टर की सलाह पर लेना होगा.
सवाल : कांख में दाना आता है, लहर भी होती है.
बैकुंठनाथ केसरी, झौंसागढ़ी
जवाब : यह संक्रमण से होता है. उपचार करायें.
सवाल : आंख के नीचे सुजन हो गया है.
प्रीति, टावर चाैक
जवाब : यह एनजीओ एडिमा का लक्षण है. इसमें नियमित इलाज की जरुरत है.
सवाल : शरीर में पित्ती जैसे लाल धब्बे हो गये हैं.
आदित्य रंजन, जसीडीह
जवाब : यह अर्टिकारिया है. आप एलवेंडाजोल की गोली पहले खायें व बाद में डॉक्टर को दिखायें.
सवाल : शरीर में फूंसी होती रहती है. हाथ में अधिक दिक्कत हो रही है.
सुनील यादव, मोहनपुरहाट
जवाब : यह टिनिया कॉरपोरिस है. आपको दवा का सेवन करना होगा.
सवाल : होठ में सफेद धब्बा हो गया है.
सौरभनाथ, झौंसागढ़ी
जवाब : अगर लंबे समय से आपको यह दिक्कत है तो डॉक्टर की सलाह लें.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel