करौं में झोपड़ी उड़ी, जगह-जगह बिजली के तार टूटे
करौं : आंधी-पानी से करौं क्षेत्र में व्यापक क्षति हुई है. आंधी पानी से धर्मराज मोड़ पर प्रमोद सिंह का झोपड़ीनुमा घर उड़ गया. वहीं डिंडाकोली, बुढ़वाटांड़, कोलडीह, सिरिया आदि जगहों में बिजली का तार टूट कर गिर गया. इससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. आंधी से आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है. […]
करौं : आंधी-पानी से करौं क्षेत्र में व्यापक क्षति हुई है. आंधी पानी से धर्मराज मोड़ पर प्रमोद सिंह का झोपड़ीनुमा घर उड़ गया. वहीं डिंडाकोली, बुढ़वाटांड़, कोलडीह, सिरिया आदि जगहों में बिजली का तार टूट कर गिर गया. इससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. आंधी से आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है. किसानों को भारी क्षति हुई है. तेज आंधी से दर्जनों पेड़ की डाल टूट गयी है.