13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ रहने के लिए दिनचर्या को अनुशासित रखें : डॉ वार्ष्णेय

कार्यक्रम . आरोग्य भारती की उत्तर पूर्व क्षेत्र की बैठक अाधुनिक संसाधन हमें बीमार बना रहा देवघर : होटल नटराज विहार के सभागार में आरोग्य भारती की उत्तर पूर्व क्षेत्र की एक दिवसीय बैठक का उदघाटन आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अशोक वार्ष्णेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बैठक में स्वास्थ्य के विभिन्न […]

कार्यक्रम . आरोग्य भारती की उत्तर पूर्व क्षेत्र की बैठक

अाधुनिक संसाधन हमें बीमार बना रहा
देवघर : होटल नटराज विहार के सभागार में आरोग्य भारती की उत्तर पूर्व क्षेत्र की एक दिवसीय बैठक का उदघाटन आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अशोक वार्ष्णेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बैठक में स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. इस अवसर पर डॉ वार्ष्णेय ने कहा कि जीवन की भाग-दौड़ में हम अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा कर रहे हैं. इस कारण रोगों से ग्रसित हो रहे हैं. अपनी दिनचर्या को अनुशासित कर हम स्वस्थ रह सकते हैं. आरोग्य भारती पूरे देश में स्वास्थ्य जागरुकता फैलाने का कार्य कर रही है.
अधिकाधिक लोगों को जोड़ने की जरूरत : राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ बीएन सिंह ने कहा कि आरोग्य भारती सभी चिकित्सा पद्धतियों के गुणों को आगे बढ़ाते हुए समग्रता में चिंतन करती है. उन्होंने होमियोपैथी के बारे में व्याप्त भ्रम पर भी चर्चा की. क्षेत्रीय संगठन मंत्री भोलानाथ ने दिनचर्या को अनुशासित करने के लिए विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि आरोग्य भारती के कार्यक्रमों के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है. इस बैठक में कई राज्यों के प्रतिनिधियोंं के अलावा झारखंड प्रांत संरक्षक प्रवीण प्रभाकर, अध्यक्ष डॉ अमर, सचिव डॉ डीएन तिवारी, सह सचिव विजय कुमार, जिला कार्यवाह प्रभाकर शांडिल्य भी मौजूद थे. बैठक को सफल बनाने में सोनाधारी झा, संजीत राय, सूरज कुमार, संजय सिंह, जयप्रकाश चौधरी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
सुविधा के आधुनिक साधनों का दुरुपयोग हमें बीमार बना रहा
उन्होंने कहा : सुख सुविधा के आधुनिक साधनों का दुरुपयोग हमें बीमार बना बना रहा है. 70 प्रतिशत रोग जीवन शैली के रोग हैं. जैसे तनाव, रक्तचाप, हृदय रोग, मधुमेय आदि. उन्होंने कहा कि थोड़ी सी जागरुकता और योग-व्यायाम हमें रोगों से दूर रखेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें