संत फ्रांसिस स्कूल देवघर में 11 वीं व 12वीं के छात्रों का सेमिनार

देवघर : संत फ्रांसिस स्कूल देवघर में नये सत्र के 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में 11वीं के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. सेमिनार में एसडीओ सुधीर कुमार ने कई जानकारी दी. एसडीओ ने अपने जीवन के अनुभवों के आधार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 2:51 AM

देवघर : संत फ्रांसिस स्कूल देवघर में नये सत्र के 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में 11वीं के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. सेमिनार में एसडीओ सुधीर कुमार ने कई जानकारी दी. एसडीओ ने अपने जीवन के अनुभवों के आधार पर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर रहने की सलाह दी.

उन्होंने पूर्ण सफलता के लिए समयबद्ध तरीके एवं लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें सतत् प्रयासशील रहने के लिए उत्साहित किया. साथ ही सकारात्मक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त निर्णय लेने की भी सलाह दी. प्राचार्य फादर कुरियन ने बताया कि स्कूल में 11वीं विज्ञान, वाणिज्य एवं कला की पढ़ाई शुरू हो चुकी है. कला संकाय की पढ़ाई संत फ्रांसिस स्कूल में पहली बार सत्र 2017 में शुरू की गयी है.

विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए 12वीं के अतिरिक्त मेडिकल और इंजीनियरिंग की भी तैयारी करायी जाती है, जो राव आइआइटी कोटा द्वारा संचालित किया जाता है. संत फ्रांसिस स्कूल देवघर जिला में एकमात्र ऐसा विद्यालय है जहां आइसीएसइ के तीनों संकाय (विज्ञान, वाणिज्य और कला) की पढ़ाई उपलब्ध है. प्रत्येक संकाय में 60-60 सीटें निर्धारित है. अनुमंडल पदाधिकारी ने प्लस टू के उच्च स्तरीय शैक्षणिक गुणवता की उपलब्धि के लिए स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा की.

Next Article

Exit mobile version