चापानल में बांधी रस्सी, पेयजल संकट, एसडीओ से शिकायत

पानी पर लगाया पहरा, आक्रोश... दो किमी दूर से लाना पड़ता है पानी मधुपुर : गौनेया पंचायत के बडासंघरा मुसलिम टोला में चापानल में रस्सी बांध कर बंद किये जाने का विरोध जताते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीओ कुंदन कुमार दिया है. ग्रामीण मो अकबर अली, मो नसीम, मो इलियास, मो अख्तर, मदन शेख, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 5:01 AM

पानी पर लगाया पहरा, आक्रोश

दो किमी दूर से लाना पड़ता है पानी
मधुपुर : गौनेया पंचायत के बडासंघरा मुसलिम टोला में चापानल में रस्सी बांध कर बंद किये जाने का विरोध जताते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीओ कुंदन कुमार दिया है. ग्रामीण मो अकबर अली, मो नसीम, मो इलियास, मो अख्तर, मदन शेख, मो सफीक, सलीम शेख, मो मकबुल, मो गुलाम, एहसानुल शेख, मो अजहर, मो इकरामुल, जहांगीर, सकीना बीबी, जुगनु बीबी, खुशबु बीबी, अजमेरी बीबी, नुरजहां बीबी आदि ने बताया कि मुसलिम टोला में चार चापानल हैं.
जिसमें कुछ दबंग ग्रामीणों द्वारा रस्सी बांध दिया जाता है. जिस कारण हम ग्रामीणों के बीच पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. हम ग्रामीणों को करीब दो किलोमीटर दूर सिमरातरी गांव से पानी लाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने एसडीओ से अविलंब चापानल खुलवाने की मांग की है ताकि पेयजल समस्या से निजात मिल सके.