नशाखुरानी गिरोह पर रखें विशेष नजर
जीआरपी में अपराध समीक्षा बैठक, दिये निर्देश जसीडीह : जसीडीह जीआरपी अंचल कार्यालय में मंगलवार को अपराध समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर संजय सुमन ने की. उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि पुराने लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करें. स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखें. यदि किसी […]
जीआरपी में अपराध समीक्षा बैठक, दिये निर्देश
जसीडीह : जसीडीह जीआरपी अंचल कार्यालय में मंगलवार को अपराध समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर संजय सुमन ने की. उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि पुराने लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करें. स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखें. यदि किसी यात्री पर आशंका होती है तो उससे तत्काल पूछताछ करें ताकि किसी प्रकार की घटना होने से पहले उसे रोका जा सके. वहीं नाशखुरानी गिरोह के सदस्यों पर विशेष ध्यान रखें.
इसके लिए यात्रियों को जागरूक करें ताकि यात्री गिरोह का शिकार न बन सकें. उन्होंने कहा कि स्टेशन व ट्रेनों में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नयी रणनीति बना कर काम करें. बैठक में जसीडीह जीआरपी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी पंकज कुमार, बैद्यनाथधाम थाना प्रभारी अनिल कुमार, मधुपुर थाना प्रभारी शमशेर अली, चितरंजन के एनुल अली, गिरिडीह प्रभारी माधुरी मिश्रा, दिलीप कुमार, सिंधु कुमार समेत अन्य मौजूद थे.