यातायात पुलिस धूप में गोगल्स व छाता लगाकर करेगी ड्यूटी

मुख्यालय द्वारा यातायात पुलिस को उपलब्ध कराया गया गोगल्स, छाता व रिफ्लेक्टर जैकेट देवघर : कड़ी धूप व गरमी में अब यातायात व्यवस्था में लगी पुलिस गोगल्स व छाता लगा कर ड्यूटी करेगी. यातायात डीएसपी समेत इंस्पेक्टर, एसआइ, एएसआइ व पुलिसकर्मी मुख्यालय द्वारा दिये गये गोगल्स और छाता लगाकर ड्यूटी करते दिखेंगे. इसके अलावे चौक-चौराहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 5:04 AM

मुख्यालय द्वारा यातायात पुलिस को उपलब्ध कराया गया गोगल्स, छाता व रिफ्लेक्टर जैकेट

देवघर : कड़ी धूप व गरमी में अब यातायात व्यवस्था में लगी पुलिस गोगल्स व छाता लगा कर ड्यूटी करेगी. यातायात डीएसपी समेत इंस्पेक्टर, एसआइ, एएसआइ व पुलिसकर्मी मुख्यालय द्वारा दिये गये गोगल्स और छाता लगाकर ड्यूटी करते दिखेंगे. इसके अलावे चौक-चौराहे पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी रिफ्लेक्टर जैकेट पहने भी नजर आयेंगे. मुख्यालय द्वारा यातायात जिला देवघर को पर्याप्त मात्रा में गोगल्स सहित छाता, रिफ्लेक्टर जैकेट व अन्य सामग्री मुहैया करा दी गयी है.
गोगल्स, छाता व रिफ्लेक्टर जैकेट स्थानीय स्तर पर यातायात इंस्पेक्टर समेत एसआइ, एएसआइ और पुलिसकर्मियों को मुहैया भी करा दिया गया है. अब यातायात ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को धूप में कार्य करने में सहूलियत होगी. बताते चलें कि यातायात पुलिस धूप, बारिश में भी चौक-चौराहों पर खड़ी होकर ड्यूटी करती है.
इस संबंध में पूछे जाने पर यातायात सह सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण ने बताया कि मुख्यालय द्वारा उक्त सामग्रियों की आपूर्ति हुई थी, जो यातायात विभाग में कार्यरत पदाधिकारी समेत पुलिसकर्मियों के बीच वितरित किया गया है. गोगल्स व छाता से ड्यूटी करने में सहूलियत होगी. वहीं रिफ्लेक्टर जैकेट से पता चल जायेगा कि ड्यूटी करने वाले यातायात पुलिसकर्मी हैं.

Next Article

Exit mobile version