मोहनपुर के प्रेमी युगल ने बांका कोर्ट में रचायी शादी

बेलहर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तरैया पंचायत के बारा गांव निवासी एक युवक ने देवघर से अपने प्रेमिका को भगा कर उससे शादी कर ली. बाद में प्रेमिका के माता-पिता ने युवक के घर पर बुधवार को आकर अपनी बेटी को वापस ले जाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन लड़की ने अपने प्रेमी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 5:19 AM

बेलहर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तरैया पंचायत के बारा गांव निवासी एक युवक ने देवघर से अपने प्रेमिका को भगा कर उससे शादी कर ली. बाद में प्रेमिका के माता-पिता ने युवक के घर पर बुधवार को आकर अपनी बेटी को वापस ले जाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन लड़की ने अपने प्रेमी के साथ ही जीवन बिताने की बात कही. इसके बाद पंचायत के मुखिया बलराम यादव, पंचायत समिति फलेंद्र सिंह, ग्रामीण रवीश कुमार यादव सहित अन्य ग्रामीणों के समझाने-बुझाने पर लड़की के माता पिता वापस चले गये. जानकारी के अनुसार अली तांती का पुत्र राजीव कुमार तांती देवघर में बीएससी की पढ़ाई करता था.

वहीं मोहनपुर प्रखंड के रिखिया बाबूडीह गांव की प्रियंका कुमारी इंटर में पढ़ती थी. प्रियंका कुमारी का भाई भी देवघर में राजीव कुमार तांती के रूम में ही रहकर पढ़ाई करता था. जिससे लड़की से संपर्क हुआ व एक-दूसरे से प्यार हो गया. उसके बाद दोनों ने मंगलवार को देवघर से भागकर बांका न्यायालय में शादी करने के बाद तारा मंदिर में भी शादी कर लिया व वापस दोनों बारा गांव राजीव के घर आ गये. इधर लड़का की शादी जमुई में तय हो चुका था. जब लड़का द्वारा प्रेम व आदर्श विवाह कर लिया गया तब लड़के के पिता ने जमुई वाले को इसकी सूचना देकर उन्हें शादी से मना कर दिया.

Next Article

Exit mobile version