घर के सदस्यों काे कमरे में बंद कर लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज
डाबर ग्राम के गायत्री नगर मुहल्ले में मंगलवार रात हुई थी घटना जसीडीह : थाना क्षेत्र के डाबर ग्राम स्थित गायत्री नगर मुहल्ले में लूटपाट किये जाने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसमें चार अज्ञात अपराधियों को आरोपित बनाया गया है. पीड़ित बंगाली प्रसाद ने थाना में दिये गये आवेदन में कहा है […]
डाबर ग्राम के गायत्री नगर मुहल्ले में मंगलवार रात हुई थी घटना
जसीडीह : थाना क्षेत्र के डाबर ग्राम स्थित गायत्री नगर मुहल्ले में लूटपाट किये जाने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसमें चार अज्ञात अपराधियों को आरोपित बनाया गया है. पीड़ित बंगाली प्रसाद ने थाना में दिये गये आवेदन में कहा है कि मंगलवार की देर रात अपराधी घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किये. इसके बाद घर के जिन कमराें में परिवार के लोग सोये थे, उन कमरों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. अपराधी जैसे ही बहू के कमरे में अपराधी पहुंचे,
बहू उठ गयी. जिसे अपराधियों ने डांटकर चुप बैठने को कहा. इसके बाद अपराधी गोदरेज व ट्रंक की चाबी मांगने लगे. जिसे नहीं देने पर अपराधियों ने दोनों का ताला तोड़कर 55 हजार रुपये नगद, दो सोने की चेन, दो झुमका, एक मांगटिका, पांच जोड़ा चांदी का पायल, बच्चे का पांच जोड़ा पायल, सोने की चेन लॉकेट के साथ, पासबुक समेत अन्य सामान लूट कर ले गये. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर थाना में कांड संख्या 166/17 धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
असामाजिक तत्वों का लगता है जमावड़ा
घटना के बाद मुहल्लेवासियों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जसीडीह के कई मुहल्लों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. इन असामाजिक तत्वों का स्थानीय कुछ लोगों से संपर्क रहता है और वे हमेशा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं. लोगों का यह भी कहना है कि शाम होते ही चौक-चौराहे पर खुलेआम शराब पीकर गाली-गलौज करते देखा जा रहा है. बावजूद पुलिस ठोस कदम नहीं उठा रही है.