अधिकारियों के साथ किये वायदे नहीं हुए पूरे

चितरा: चितरा कोलियरी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को सामूहिक रूप से इंडोर स्टेडियम में नारेबाजी कर धरना-प्रदर्शन किया. अभिकर्ता सह एसोसिएशन सचिव भीके सिंह व उपाध्यक्ष बीके सिंह एरिया इंजीनियर विद्युत विभाग सह एसोसिएशन उपाध्यक्ष ने कहा कि 2007 से ही कोयला अधिकारियों को सरकार व कोल इंडिया ठगती आ रही है. पीआरपी को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 9:47 AM

चितरा: चितरा कोलियरी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को सामूहिक रूप से इंडोर स्टेडियम में नारेबाजी कर धरना-प्रदर्शन किया. अभिकर्ता सह एसोसिएशन सचिव भीके सिंह व उपाध्यक्ष बीके सिंह एरिया इंजीनियर विद्युत विभाग सह एसोसिएशन उपाध्यक्ष ने कहा कि 2007 से ही कोयला अधिकारियों को सरकार व कोल इंडिया ठगती आ रही है.

पीआरपी को लेकर सरकार ने वायदे किये लेकिन अभी तक इसका कोई परिणाम नहीं निकला. प्रोन्नति का मामला भी सालों से लटका है. पे-रीविजन व न्यू पेंशन स्कीम पर कई बार वार्ता हुई. लेकिन आज तक अमल नहीं हुआ. इसी के विरोध में कोल इंडिया के सभी 24 हजार पदाधिकारी हड़ताल पर हैं. जबतक इस पर सहमति नहीं बनती है, हमलोग हड़ताल पर रहेंगे. पदाधिकारियों ने कहा कि सभी आवश्यक सेवाएं हड़ताल से मुक्त है. मालूम हो कि पदाधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर किये गये हड़ताल से कोलियरी को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

इस अवसर पर एरिया इंजीनियर गिरिजेश कुमार, मनोज कुमार राय, श्रवण कुमार, यू एस तिवारी, सीएमओ एसएस सरकार, एस के सिंह, कंपनी पासवान, अमरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, जी चक्रपाणी, माधवेंद्र वत्स, अनुराग रंजन, ओपी पांडेय, मंजीत कुमार, एस नायक आदि थे.

Next Article

Exit mobile version