हार्डकोर नक्सली कमांडर की खोज में बिहार पुलिस का देवघर में छापा
देवघर: हार्डकोर नक्सली एरिया कमांडर की खोज में बिहार अंतर्गत मुंगेर पुलिस ने नगर पुलिस के सहयोग से रांगा मोड़ समेत अन्य स्थानों में छापेमारी की. अभियान में बिहार की छापेमारी टीम को सफलता हाथ नहीं लगी. यहां से उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. उक्त छापेमारी टीम एएसपी नवीन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी […]
देवघर: हार्डकोर नक्सली एरिया कमांडर की खोज में बिहार अंतर्गत मुंगेर पुलिस ने नगर पुलिस के सहयोग से रांगा मोड़ समेत अन्य स्थानों में छापेमारी की. अभियान में बिहार की छापेमारी टीम को सफलता हाथ नहीं लगी. यहां से उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. उक्त छापेमारी टीम एएसपी नवीन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी के लिये पहुंची थी. टीम में एएसपी के अलावे खड़गपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, संग्रामपुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार व गंगटा थानाध्यक्ष सोनू कुमार समेत काफी संख्या में सशस्त्र जवान शामिल थे.
संजय शर्मा को खोज रही थी बिहार पुलिस
बिहार पुलिस की छापेमारी टीम धरहरा के नक्सली एरिया कमांडर संजय शर्मा व उसके एक सक्रिय सदस्य को खोज रही थी. सूचना थी कि नगर थानांतर्गत रांगा मोड़ के समीप दोनों किराये के मकान में कमरा लेकर रह रहे हैं. इसी आधार पर रात भर नगर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी. रांगा मोड़ के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर गुरुवार सुबह 10 बजे तक तलाशी की. बावजूद कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी.
खड़गपुर थाने का आरोपित है संजय
संजय सहित अन्य पर खड़गपुर थाना कांड संख्या 72/11 भादवि की धारा 147, 148, 149, 323, 364, 302, 307, 27 आर्म्स एक्ट व 17/18/20/23 यूपीपीए एक्ट दर्ज है.
दो महिला से पूछताछ पीआर बांड पर छोड़ा
बिहार पुलिस ने बताया कि संजय व उसके साथी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. दोनों के ठिकाने की जानकारी के लिये धरहरा थाना क्षेत्र के खुदीबन निवासी नीतू उर्फ नूतन देवी और गुड़िया देवी को नगर थाना देवघर लाकर पूछताछ की गयी. बाद में दोनों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.