12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम में मूढ़ी व चनाचुर मिलने पर बच्चों का हंगामा

मधुपुर : प्रखंड के दलहा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाराटांड़ में चार शिक्षक के भरोसे 200 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई निर्भर है. इस विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होती है. लेकिन शिक्षक के कमी के कारण बच्चों को विषयवार पढ़ाई नहीं हो पाती है. इतना ही नहीं उक्त विद्यालय में मीनू […]

मधुपुर : प्रखंड के दलहा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाराटांड़ में चार शिक्षक के भरोसे 200 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई निर्भर है. इस विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होती है. लेकिन शिक्षक के कमी के कारण बच्चों को विषयवार पढ़ाई नहीं हो पाती है. इतना ही नहीं उक्त विद्यालय में मीनू के अनुरूप मध्याह्न भोजन का संचालन नहीं होता है. शुक्रवार को विद्यालय में बच्चों को मध्याह्न भोजन में मूढ़ी व मिक्चर दिया गया. जिस कारण छात्र आक्रोशित होकर विरोध करने लगे. सभी बच्चे कक्षा छोड़ कर बाहर निकल आये. बच्चों ने बताया कि कभी कभार ही मीनू के अनुरूप मध्याह्न भोजन मिलता है.

बच्चों ने बताया कि मध्याह्न भोजन में पौष्टिक आहार के तौर पर सप्ताह भर सिर्फ अंगूर दिया जाता है. छात्रों द्वारा हो हंगामा सूचना मिलने पर उप मुखिया प्रमोद यादव विद्यालय पहुंच कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने बच्चों से कई जानकारी भी लिया. उन्होंने सचिव से मीनू के अनुरूप मध्याह्न भोजन चलाने की बात कही.

विद्यालय सचिव सुशील कुमार रवानी ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है. सुर्याहू पर्व के कारण रसोइया विद्यालय नहीं आयी. जिस कारण बच्चों को मूढ़ी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें