आंगनबाड़ी सेविका के चयन का विरोध, डीसी-डीडीसी को शिकायत
बगडबरा पंचायत के पुराना नगड़ो गांव का मामला देवघर : सारठ प्रखंड के बगडबरा पंचायत अंतर्गत पुराना नगड़ो गांव में हुए आंगनबाड़ी सेविका के चयन को लेकर विरोध शुरू हो गया है. इस संबंध में गलत सर्वे के आधार पर सेविका का चयन करने को लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत डीसी व डीडीसी को दी गयी. […]
बगडबरा पंचायत के पुराना नगड़ो गांव का मामला
देवघर : सारठ प्रखंड के बगडबरा पंचायत अंतर्गत पुराना नगड़ो गांव में हुए आंगनबाड़ी सेविका के चयन को लेकर विरोध शुरू हो गया है. इस संबंध में गलत सर्वे के आधार पर सेविका का चयन करने को लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत डीसी व डीडीसी को दी गयी. ग्रामीणों के शिकायत पत्र पर पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्य द्वारा अनुशंसा भी की गयी है. आवेदन में आरोप लगाया गया है कि 26 अप्रैल को गांव में गलत सर्वे के आधार पर सेविका का चयन किया गया है. सर्वे में एक खास आरक्षित वर्ग की संख्या सामान्य की अपेक्षा अधिक दर्शाकर चुनाव करा लिया गया. आरोप लगाया गया है कि सर्वे पदाधिकारी द्वारा पक्षपात कर चुनाव कराया गया.
यह भी जिक्र है कि मुखिया व वार्ड सदस्य की मौजूदगी में ग्रामीणों द्वारा पुन: सर्वे करने पर आरक्षित वर्ग की अपेक्षा सामान्य संख्या ज्यादा निकला. डीसी व डीडीसी से ग्रामीणों ने उक्त चयन पर रोक लगाते हुए नये तरीके से सर्वे कराने व सही अभ्यर्थी के चयन कराने की मांग की गयी है. डीसी व डीडीसी को दी गयी शिकायत में कामदेव प्रसाद राय व राजीव कुमार सिंह समेत करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों के हस्ताक्षर व टीप निशान अंकित है.