छात्र-छात्राअों को नहीं मिल रही है साइकिल, चक्कर लगाने को विवश

देवघर : नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राअों को कल्याण विभाग से दी जाने वाली छात्रवृत्ति व साइकिल नहीं मिल सका है. इस परिस्थिति में छात्र-छात्राएं स्कूल कार्यालय के चक्कर काटने को विवश हो रहे हैं. लाभ से वंचित छात्र-छात्राअों व उनके अभिभावकों ने डीसी को पत्र लिख कर छात्रवृति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 6:23 AM

देवघर : नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राअों को कल्याण विभाग से दी जाने वाली छात्रवृत्ति व साइकिल नहीं मिल सका है. इस परिस्थिति में छात्र-छात्राएं स्कूल कार्यालय के चक्कर काटने को विवश हो रहे हैं. लाभ से वंचित छात्र-छात्राअों व उनके अभिभावकों ने डीसी को पत्र लिख कर छात्रवृति की राशि व साइकिल की मांग की है.

अपने पत्र में उन्होंने वित्तीय वर्ष 2016-2017 के दौरान दी जाने वाली राशि दूसरे विद्यालय को भेज दिये जाने की शिकायत की है. ऐसे में छात्र-छात्राअों को स्कूल में आवेदन देने के साथ प्रखंड कार्यालय से एनअोसी लाने की भी बात कही गयी है, जिससे छात्रों की समस्या खड़ी हो गयी है.

कहते हैं जिला कल्याण पदाधिकारी
छात्रवृति व साइकिल पाने से पहले छात्र-छात्राअों को बैंक में खाता खुलवाना पड़ता है. उसके बाद खाता नंबर सहित आवेदन देना पड़ता है. मगर जो भी छात्र-छात्राएं वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले आवेदन दिये होंगे. उन्हें छात्रवृति व साइकिल अवश्य मिला होगा. जिन्होंने समय पर आवेदन नहीं किया वे चूक गये होंगे. यदि वंचित छात्र 15-20 जुलाई तक आवेदन करेंगे तो उन्हें अवश्य लाभ मिलेगा.
-अगापित टेटे, जिला कल्याण पदाधिकारी, देवघर

Next Article

Exit mobile version