ठेकेदार की कार से 1.06 लाख उड़ाये

क्राइम. शहर के बावनबीघा मुहल्ले की घटना देवघर : नगर थानांतर्गत नंदन पहाड़ रोड बरमसिया निवासी ठेकेदार अंजनी कुमार सिंह की कार में रखा एक लाख छह हजार रुपया बदमाशों ने दिनदहाड़े उड़ा लिया. उन्होंने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना दिन के करीब दो से तीन बजे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 6:25 AM

क्राइम. शहर के बावनबीघा मुहल्ले की घटना

देवघर : नगर थानांतर्गत नंदन पहाड़ रोड बरमसिया निवासी ठेकेदार अंजनी कुमार सिंह की कार में रखा एक लाख छह हजार रुपया बदमाशों ने दिनदहाड़े उड़ा लिया. उन्होंने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना दिन के करीब दो से तीन बजे की बतायी जा रही है. जिक्र है कि अंजनी ने दोपहर करीब दो बजे पीएनबी में अपने एकाउंट संख्या 4109000100033829 से एक लाख रुपये व अन्य खाते से छह हजार रुपये की निकासी किया.
उक्त रुपयों को अपनी कार (जेएच 15 एफ 9211) के डैश बोर्ड की डिक्की में रखा. इसके बाद कास्टर टाउन बावनबीघा स्थित दोस्त पिंटू सिंह इंजीनियर से मिलने गया. करीब तीन बजे दोस्त से मिलकर वापस जाने के लिए कार के पास पहुंचा तो चालक की सीट की तरफ का शीशा टूटा देखा. अंदर डैश बोर्ड खुला हुआ था व उसमें रखा रुपया गायब था.
खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चलने पर अंजनी शिकायत देने थाना पहुंचा. मामले की जानकारी होते ही थाना से ओडी पुलिस पदाधिकारी सत्यापन करने घटनास्थल पहुंचे व आसपास के लोगों से पूछताछ किया. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
दिनदहाड़े हुई घटना से सनसनी
अंजनी कुमार सिंह ने अज्ञात आरोपितों पर दर्ज कराया मामला
कार के डैश बोर्ड की डिक्की में रखे थे रुपये
शीशा तोड़कर रुपये की कर ली गयी चोरी

Next Article

Exit mobile version