खाद की कालाबाजारी हुई तो एफआइआर

मंत्री ने विभागीय प्रमंडलीय बैठक में कहा देवघर : शुक्रवार को देवघर समाहरणालय में कृषि मंत्री रणधीर सिंह व सचिव पूजा सिंघल ने कृषि, मत्स्य, पशुपालन, उद्यान, भूमि संरक्षण व सहकारिता विभाग की प्रमंडलीय बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया विभाग चालू वित्तीय वर्ष में दो हजार तालाब का निर्माण करेगी. इसमें 50-50 फीसदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 6:26 AM

मंत्री ने विभागीय प्रमंडलीय बैठक में कहा

देवघर : शुक्रवार को देवघर समाहरणालय में कृषि मंत्री रणधीर सिंह व सचिव पूजा सिंघल ने कृषि, मत्स्य, पशुपालन, उद्यान, भूमि संरक्षण व सहकारिता विभाग की प्रमंडलीय बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया विभाग चालू वित्तीय वर्ष में दो हजार तालाब का निर्माण करेगी. इसमें 50-50 फीसदी सरकारी व निजी तालाबों में काम होगा. इसमें बरसात से पहले 500 तालाबों का निर्माण कराया जायेगा. बरसात का पानी रोकने के 750 पार्क्यूलेशन टैंक भी बनाया जायेगा.
बैठक के दौरान मंत्री श्री सिंह ने कहा कि राज्य भर में यूरिया व डीएपी खाद का कोटा 1.70 लाख मिट्रीक टन है, लेकिन पिछले वर्ष जसीडीह, मधुपुर रैक समेत पलामू व चाइबासा से यूरिया व डीएपी खाद राज्य के काेटा से निकालकर ट्रक के जरिये अन्य राज्यों में कालाबाजारी भेजने की शिकायतें आयी थी.
खाद की कालाबाजारी…
मंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस वर्ष अगर खाद की एक छटाक भी कालाबाजारी पकड़ी गयी तो लाइसेंसधारी का लाइसेंस रद्द होगा व सीधे एफआइआर दर्ज होगा. साथ ही संबंधित पदाधिकारियाें को निलंबित किया जायेगा. खाद की कालाबाजी रोकने के लिए राज्य स्तर पर टास्क फोर्स का गठन कर रैक से खाद के उठाव पर नजर रखी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version