20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरातल पर नहीं है सरकार की योजना

प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम. सुअरदेही पंचायत के ग्रामीणों ने सुनायी समस्या पंचायत फैक्ट पंचायत की आबादी 6000 कुल गांव 12 कुल वोटर 3800 आंगनबाड़ी केंद्र 05 जविप्र की दुकान 02 उप स्वास्थ केंद्र 03 स्कुल 13 गांव : सूअरदेहि, पिरामोह, घोषपुर, दुधवाजोर, चुलिया, बरदेहिया, छोटबहियारी, जोगिया, बगडूबा, बैजनडीह, कमडीहा, पाटजोर मोहनपुर : प्रखंड कार्यालय […]

प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम. सुअरदेही पंचायत के ग्रामीणों ने सुनायी समस्या

पंचायत फैक्ट
पंचायत की आबादी 6000
कुल गांव 12
कुल वोटर 3800
आंगनबाड़ी केंद्र 05
जविप्र की दुकान 02
उप स्वास्थ केंद्र 03
स्कुल 13
गांव : सूअरदेहि, पिरामोह, घोषपुर, दुधवाजोर, चुलिया, बरदेहिया, छोटबहियारी, जोगिया, बगडूबा, बैजनडीह, कमडीहा, पाटजोर
मोहनपुर : प्रखंड कार्यालय से करीब पांच किमी दूरी पर स्थित है सुअरदेही पंचायत. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बेबाकी से अपनी समस्याएं रखी. ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत में बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क, शौचालय व पेंशन की समस्या बरकरार है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में न ही अच्छी सड़क है और न ही है पेयजल की व्यवस्था है.
सुअरदेही गांव की महिलाओं ने बताया कि वह भी रोजगार से जुड़कर परिवार को आर्थिक रूप से संबल बनाने में योगदान देना चाहती है. लेकिन उनके लिए कोई योजना नहीं है. पंचायत के अधिकतर गांव की सड़कें अब भी चलने लायक नहीं है.
जहां सड़क है वहां नाली नहीं है जिस कारण गंदा पानी बहता रहता है. कई जोगिया कनाली विद्यालय में करीब एक माह से पानी के बिना एमडीएम बंद है. इतना ही नहीं घर से बच्चे बोतल में पानी ले जाकर प्यास बुझाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें