आरोपित कक्कू सिंह का नहीं मिला सुराग

देवघर : बिजली विभाग के जेइ सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता की कनपट्टी में पिस्तौल सटाकर थप्पड़ मारने के नामजद आरोपित कक्कू सिंह का सुराग अब तक पुलिस को नहीं मिल सका है. कक्कू के आवास पर पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी गयी है. अब तक वह यहां से फरार है. वहीं मामले के तीन अज्ञात आरोपित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2017 9:15 AM
देवघर : बिजली विभाग के जेइ सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता की कनपट्टी में पिस्तौल सटाकर थप्पड़ मारने के नामजद आरोपित कक्कू सिंह का सुराग अब तक पुलिस को नहीं मिल सका है. कक्कू के आवास पर पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी गयी है. अब तक वह यहां से फरार है. वहीं मामले के तीन अज्ञात आरोपित कक्कू के साथियों की पहचान करने में भी पुलिस जुटी हुई है.
कांड के तीनों नामजद आरोपितों की भी समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हुई है. पुलिस ने कक्कू के बरामद राइफल के लाइसेंस का पता कर लिया है. उसके राइफल के लाइसेंस की प्रविष्टि कुंडा थाना में है. राइफल लाइसेंस कुमार अभिलाष के नाम से है.
पुलिस के अनुसार कुमार अभिलाष भी कक्कू का ही नाम है. पुलिस अब उसके पिस्तौल के लाइसेंस का पता करने के लिये आर्म्स मजिस्ट्रेट को पत्राचार करेगी. साथ ही उसके इनोवा गाड़ी का डिटेल्स पता करने के लिये परिवहन कार्यालय को पत्र देगी. इसके बाद पुलिस द्वारा कक्कू के दोनों हथियारों का लाइसेंस रद्द कराने की अनुशंसा की जायेगी. जानकारी हाे कि कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर थप्पड़ मारने व जान मारने की धमकी देने को लेकर जेइ गुप्ता ने नगर थाना कांड संख्या 283/17 भादवि की धारा 341, 323, 353, 504, 506, 307, 34 के तहत मामला दर्ज कराया है. मामले में कक्कू व उसके तीन अज्ञात साथियों को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों को सफेद इनोवा गाड़ी से पहुंचकर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version