सदर अस्पताल में इलाजरत झुलसी महिला की मौत
देवघर : चार दिनों से सदर अस्पताल में इलाजरत झुलसी महिला की मौत हो गयी. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम प्रमीला देवी (35) है तथा वह मोहनपुर थाना क्षेत्र के चकरमा गांव की रहनेवाली थी. परिजनों ने तीन मई को ही उसे झुलसी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में […]
देवघर : चार दिनों से सदर अस्पताल में इलाजरत झुलसी महिला की मौत हो गयी. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम प्रमीला देवी (35) है तथा वह मोहनपुर थाना क्षेत्र के चकरमा गांव की रहनेवाली थी. परिजनों ने तीन मई को ही उसे झुलसी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया था. उस वक्त ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसके 48 फीसदी शरीर झुलसी होने की बात कहते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया था.
परिजन उसे बाहर इलाज के लिए नहीं ले जा सके थे. ऐसे में प्रमिला को सदर अस्पताल में ही भरती कर इलाज कराया जा रहा था. शनिवार देर रात में करीब 2:30 बजे प्रमिला की हालत अचानक बिगड़ी और उसकी मौत हो गयी. अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा मामले की सूचना नगर थाना को दे दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.