करनकोल जोरिया के समीप पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव

मृतक की पहचान नहीं, कुंडा पुलिस ने पंचनामा कर भेजा पोस्टमार्टम में देवघर : कुंडा थानांतर्गत देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर करनकोल जोरिया के समीप बहियार में एक पेड़ से गमछा के सहारे फांसी पर लटके अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है. उसका जीभ बाहर निकला हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2017 9:16 AM
मृतक की पहचान नहीं, कुंडा पुलिस ने पंचनामा कर भेजा पोस्टमार्टम में
देवघर : कुंडा थानांतर्गत देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर करनकोल जोरिया के समीप बहियार में एक पेड़ से गमछा के सहारे फांसी पर लटके अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है. उसका जीभ बाहर निकला हुआ था व गले में दाग देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन सहित एएसआइ जेपी पांडेय व निरंजन सिंह सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
शव को पेड़ से उतरवाया व पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार प्रथम द्रष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. बावजूद सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी. घटना की सूचना पाकर आसपास कई गांव के लोग घटनास्थल पहुंचे, किंतु किसी के द्वारा मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है.

Next Article

Exit mobile version