घटना. चार मई को भगवान होटल में लिया था कमरा
बाथरुम में गिरकर शाहगंज पटना निवासी सामंत की हुई मौत
मामले की जानकारी होते ही मौसेरा भाई पहुंचा
सामंत का मामाघर है सारठ थाना क्षेत्र के वाभनगामा गांव में
देवघर : नगर थानांतर्गत बड़ा बाजार स्थित भगवान होटल के कमरा संख्या 107 के बाथरुम से पुलिस ने पटना के शाहगंज दरगाह रोड निवासी सामंत कुमार सिंह (47) का शव बरामद किया है.
बताया जाता है कि सामंत चार मई को पूजा करने के लिए बाबाधाम पहुंचकर उक्त होटल में कमरा बुक कराया था. रविवार सुबह करीब 10 बजे वह पूजा कर मंदिर से लौटा व कमरा बंद कर अंदर में था. देर शाम तक उसका कमरा नहीं खुलने पर स्टाफ द्वारा मामले से होटल मालिक कृष्णा कुमार केसरी को अवगत कराया गया. इसके बाद कृष्णा ने मामले की लिखित सूचना नगर थाना में दिया. सूचना मिलते ही नगर थाना से एसआइ कैलाश कुमार व एएसआइ पीएन पाल सशस्त्र बलों के साथ उक्त होटल में पहुंचे. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में सामंत के कमरा का दरवाजा तोड़वाया गया, जिसकी वीडियोग्राफी भी करायी गयी. दरवाजा तोड़ने पर देखा गया कि कमरे के अंदर बाथरुम में पानी का नल खुला है व सामंत मृत हालत में गिरा पड़ा हुआ है.
सामंत के शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. उधर मामले की जानकारी मिलते ही पुरनदाहा मुहल्ले में रहने वाले सामंत के मोसेरे भाई विपिन कुमार सिंह भी होटल में पहुंच चुके हैं. मोसेरे भाई के अनुसार सामंत को ब्लड सूगर भी था. बताया जाता है कि सामंत का मामाघर सारठ थाना क्षेत्र के वाभनगामा गांव में है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस पड़ताल में जुटी है.