26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

समाज को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सोसाइटी अग्रसर: एसडीओ

मधुपुर: पनाहकोला रोड स्थित अंतरराष्ट्रीय रेड क्राॅस दिवस के अवसर पर सोमवार को रेड क्राॅस मधुपुर इकाई द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में देवघर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डा एनसी गांधी द्वारा मरीजों का नेत्र जांच किया गया. जांच के दौरान जिन रोगियों में मोतियाबिंद की शिकायत पायी गयी, उन्हें ऑपरेशन […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

मधुपुर: पनाहकोला रोड स्थित अंतरराष्ट्रीय रेड क्राॅस दिवस के अवसर पर सोमवार को रेड क्राॅस मधुपुर इकाई द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में देवघर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डा एनसी गांधी द्वारा मरीजों का नेत्र जांच किया गया. जांच के दौरान जिन रोगियों में मोतियाबिंद की शिकायत पायी गयी, उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी. इसके पूर्व रेड एसडीओ कुंदन कुमार, नप अध्यक्ष संजय यादव, संस्था सचिव महेंद्र घोष, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैशर आदि ने सामूहिक रूप से रेड क्राॅस का झंडा फहराया.

वहीं रेड क्राॅस के संस्थापक हेनरी डुमेंट की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया. एसडीओ सह रेड क्राॅस के अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि रेड क्राॅस द्वारा जनहित में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं. सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजन कर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाता है.

नप अध्यक्ष ने कहा कि सोसाइटी द्वारा समाज से जुड़े कार्य व स्वास्थ्य लाभ शहर समेत ग्रामीण के लोगों को दिया जाता है जो सराहनीय है. कहा कि स्वास्थ्य शिविर के अलावे रेड क्राॅस कई सामाजिक कार्य में भी सहयोग करती है. मौके पर मलय बोस, पवन डालमिया, बासु गुटगुटिया, सरोज मिश्रा, काली झा, रफीक शबनम, शाहीद आलिमी, मो शाहीद, नंद किशोर शर्मा, बीएन झा, अस्तानंद झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels