सदर अस्पताल के डीएस डॉ विजय कुमार ने सीएस को पत्र भेजकर मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित कराने की बात कही है. सीएस को भेजे गये पत्र में डीएस ने कहा है कि डॉक्टरों-कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा था व तीन सदस्यीय डॉक्टरों की जांच कमेटी गठित की थी.
इस दौरान परिजनों द्वारा महिला डॉक्टर को घेरे रखा गया था. बाद में सूचना पाकर नगर पुलिस पहुंची थी और डॉक्टर को बाहर निकलवाया था. परिजनों द्वारा लगाये गये आरोप के बाद मामले की जांच के लिए डीएस ने तीन सदस्यीय डॉक्टरों की कमेटी गठित की थी. उक्त जांच कमेटी में सदर अस्पताल के डॉक्टर बीपी सिंह, डॉक्टर एनएल पंडित व डॉक्टर सुषमा वर्मा को रखा गया था. डीएस के ज्ञापांक 455 दिनांक पहली मई को जांच कमेटी के डॉक्टरों को पत्र दिया गया था. जांच कमेटी से तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगा गया था.