रेलवे फाटक में फंसा ट्रक, एक घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बाधित

जसीडीह : जसीडीह-कुमड़ाबाद रोहिणी के बीच 29 नंबर रेलवे फाटक में सोमवार को बालू लदा ट्रक फंस गया. इससे करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. वहीं जसीडीह-कोयरीडीह मुख्य सड़क पर घंटों आवागमन प्रभावित रहा. जानकारी के अनुसार, ट्रक (जेएच 02 एल 3565) बिरनिया घाट से बालू लाद कर बिहार के मुंगेर ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 7:13 AM
जसीडीह : जसीडीह-कुमड़ाबाद रोहिणी के बीच 29 नंबर रेलवे फाटक में सोमवार को बालू लदा ट्रक फंस गया. इससे करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. वहीं जसीडीह-कोयरीडीह मुख्य सड़क पर घंटों आवागमन प्रभावित रहा. जानकारी के अनुसार, ट्रक (जेएच 02 एल 3565) बिरनिया घाट से बालू लाद कर बिहार के मुंगेर ले जा रहा था. इसी दौरान रायडीह गांव के समीप किलोमीटर संख्या 319/29-30 पर स्थित 29 नंबर फाटक पार करने क्रम में डाउन लाइन के रेलवे ट्रैक पर ट्रक का गुल्ला टूट गया.

इससे रेलवे ट्रेक के बीच में ट्रक फंसा रह गया. चालक ने ट्रक को निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन नहीं निकल सका. इस दौरान गेटमैन दामोदर यादव ने इसकी जानकारी जसीडीह स्टेशन प्रबंधक को दी. प्रबंधक द्वारा घटना की जानकारी जसीडीह थाना व आरपीएफ को दिये जाने पर जसीडीह पुलिस ने तुरंत स्थल पर जेसीबी लाकर ट्रक को पटरी से हटाया गया. वहीं आरपीएफ के एके मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे व ट्रक को जब्त कर लिया.


इधर रेलवे ट्रैक पर ट्रक के फंसे रहने के कारण फाटक के समीप अप में 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन करीब 20 मिनट खड़ी रही. जबकि डाउन में 13166 सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन को जसीडीह प्लेटफार्म पर लगभग 30 मिनट तक रुकी रही. ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होने से यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version