डिगरिया घाटी में नहीं है वाहनों की गति पर नियंत्रण
जसीडीह. जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग पर आये दिन छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटना हो रही है. इसकी प्रमुख वजह इस मार्ग में वाहनों की गति पर नियंत्रण नहीं होना है. डिगरिया पहाड़ की घटना में चालक तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हैं. पुलिस प्रशासन इस पर लगाम नहीं लगा पा रही है. वहीं सड़क निर्माण को लेकर […]
जसीडीह. जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग पर आये दिन छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटना हो रही है. इसकी प्रमुख वजह इस मार्ग में वाहनों की गति पर नियंत्रण नहीं होना है. डिगरिया पहाड़ की घटना में चालक तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हैं. पुलिस प्रशासन इस पर लगाम नहीं लगा पा रही है. वहीं सड़क निर्माण को लेकर जगह-जगह सड़क को काट दिया गया है. इससे भी दुर्घटनाएं हो रही हैं.
इस सड़क के कई जगह पर पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. इस कारण सड़क काट देने से आये दिन सड़क जाम की समस्या लगी रहती है. आंकड़ों के अनुसार, जसीडीह-चकाई मार्ग पर पिछले छह माह में सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक की मौत हो चुकी है.
उसी स्थान सड़क हादसे में डॉक्टर की हुई थी मौत : सोमवार की जिस स्थान पर बस व हाइवा में टक्कर हुई, उसी स्थल पर कुछ माह पहले बासुकिनाथ में कार्यरत एक होमियोपैथिक चिकित्सक की मौत सड़क हादसे में हाे गयी थी. इससे पहले भी उक्त स्थल के पास ही मोटरसाइकिल सवार भागलपुर के दंपति को ट्रक ने कुचल दिया था, इससे दंपति की मौत हो गयी थी. इसमें बड़े वाहनों द्वारा लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाने के कारण दुर्घटना होने की बात सामने आ रही थी. ऐसे में पुलिस प्रशासन को इस पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है.