भाजपा महिला कार्यकर्त्ताओं से लुइस मरांडी ने कहा, नयी महिलाओं को जोड़ें, वंचितों को दें सम्मान
भाजपा महिला प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू मुख्य संवाददाता, देवघर भारतीय जनता पार्टी महिला झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक देवघर के करनीबाग स्थित राज निवास में शुरू हुई. इसका उदघाटन राज्य की समाज कल्याण एवं बाल विकास मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में मंत्री डॉ […]
भाजपा महिला प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू
मुख्य संवाददाता, देवघर
भारतीय जनता पार्टी महिला झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक देवघर के करनीबाग स्थित राज निवास में शुरू हुई. इसका उदघाटन राज्य की समाज कल्याण एवं बाल विकास मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में मंत्री डॉ लुइस ने कहा कि संगठन में जरूरी है कि हम स्वयं से प्रेरणा लें. जब हम स्वयं से प्रेरित होंगे तो सामने वाला आपको आदर्श मानेगा, इसलिए भाजपा की नीतियों, आदर्शों, संस्कार, विशेषताओं को लोगों के बीच ले जाना होगा. तभी लोग प्रभावित होंगे पार्टी की ओर उनका झुकाव होगा.
मंत्री ने कहा कि आज संताल परगना ही नहीं पूरे झारखंड में जरूरी है कि पार्टी की महिला कार्यकर्ता हर तबके जैसे आदिवासी, आदिवासी जनजाति, स्लम एरिया की महिलाएं व अल्पसंख्यक समुदाय की नयी महिलाओं को जोड़ें. उन्हें प्लेटफार्म मुहैया करायें, ऐसे वंचितों को जब पार्टी की ओर से सम्मानित करेंगे तो एक नया वर्ग पार्टी से जुड़ेगा. इससे ग्रास रूट स्तर पर महिला संगठन सशक्त होगा. इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को लाभ पहुंचाने वाली केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. डॉ लोइस ने कहा कि सरकार और जनता के बीच सेतु के रूप में पार्टी कार्यकर्ता काम करें.
इस अवसर पर महिला मोरचा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ संगीता मणी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में झारखंड में महिलाओं में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है. उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों व सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ता घर-घर पहुंचायें. नयी महिलाएं जो पार्टी से जुड़ना चाहती है, उन्हें मौका नहीं मिल रहा, वैसे लोगों को जोड़ें.
प्रदेश महिला मोरचा अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि संताल में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से यहां की महिलाओं को नयी दिशा मिलेगी. इससे एक अलग संदेश जायेगा और संताल के सभी छह जिले में ग्रास रूट स्तर पर महिला संगठन को मजबूती मिलेगी.
इस अवसर पर स्वागत भाषण देवघर महिला जिलाध्यक्ष विजया सिंह ने दिया जबकि बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री काजल प्रधान ने किया. कार्यसमिति को भाजपा देवघर जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, रीता चौरसिया आदि ने भी संबोधित किया. बैठक में ममता गुप्ता, बिंदु पाठक, अजंलि सिन्हा, अलका सोनी, प्रेमलता वर्णवाल, शीला हेंब्रम, बबिता झा, कविता पोद्दार, शर्मिला रजक, नीतू गुप्ता, मीना झा, नंदा रानी, गीता, कल्याणी, परीणिता, गायत्री, रूपा सिंह, सरिता पांडेय, रेणु, संध्या, मंजूलता सहित प्रदेश के 24 जिले से प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य,सभी जिले के महिला जिलाध्यक्ष व महामंत्री शामिल हुए. बैठक को सफल बनाने में पंकज भदोरिया, राजीव सिंह उर्फ बबलू सिंह, केडी चौधरी, संतोष उपाध्याय, अभया नंद झा, गोविंद यादव, चंद्रशेखर खवाड़े, सोनाराधारी झा, बम शंकर दुबे, विनय चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.