ट्रेनिंग सह रिव्यू मीटिंग: एसइ ने एजेंसी को दिये कड़े निर्देश, गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही कार्यकारी एजेंसी

देवघर : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण कार्य चल रहा है. योजना का काम गोपी किशन नामक एजेंसी कर रही है, मगर एजेंसी के द्वारा विभागीय मापदंडों व प्रोपर गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है. इस बात का खुलासा मंगलवार को विद्युत सर्किल कार्यालय में आयोजित आरइसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 8:31 AM
देवघर : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण कार्य चल रहा है. योजना का काम गोपी किशन नामक एजेंसी कर रही है, मगर एजेंसी के द्वारा विभागीय मापदंडों व प्रोपर गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है. इस बात का खुलासा मंगलवार को विद्युत सर्किल कार्यालय में आयोजित आरइसी (रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कमेटी) की ट्रेनिंग सह रिव्यू मीटिंग में है. इसमें आरइसी के मास्टर ट्रेनर निशांत कुमार ने पावर प्वाइंट के जरिये दिखाया कि बिजली पोल गाड़ने से लेकर ट्रांसफाॅर्मर स्थापित करने तथा ट्रांसफॉर्मर के लिए अर्थिंग लगाने में किन आवश्यक बातों की अनदेखी की गयी है.

विद्युत पोल व ट्रांसफाॅर्मर के इंस्टालेशन में क्या गड़बड़ियां हुई है, जो आने वाले दिनों में विद्युत विभाग की परेशानी का सबब बन सकती है. इस बात की जानकारी होने पर ट्रेनिंग सेशन में मौजूद अधीक्षण अभियंता(एसई) शुभंकर झा ने एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर व उनके कर्मियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि त्रुटियां गंभीर हैं. ऐसे में आरइसी गाइडलाइन का पालन कर सुधार करें. साथ ही जिन टोलों में विद्युतिकरण हो चुका है, उनकी सूची तैयार कर सर्किल कार्यालय को मुहैया करायें, ताकि 33 हजार फीडर पर पड़ने वाले अतिरिक्त लोड से पहले उसकी तैयारी की जा सके.


वहीं छुटे हुए टोलों को चार्ज करने के लिए क्या कुछ कदम उठाये गये हैं. इस बात की विस्तृत जानकारी कार्यालय को मुहैया करायी जाये. इस अवसर पर विद्युत डिवीजन, देवघर के इइ गोपाल प्रसाद, टेक्निकल इइ गौतम मुखर्जी, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के एइ शेखर सुमन, मृणाली कुमारी, मधुपुर एइ विनोद कुमार, सारठ के एइ मुरलीधर प्रसाद, मोहनपुर जेइ अरविंद कुमार, गोपी किशन के प्रोजेक्ट मैनेजर समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version