17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन योजना के कार्यों को समय पर निबटायें : मंत्री

देवघर: मंगलवार को समाज कल्याण मंत्री डा लोइस मरांडी ने देवघर सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में बताया गया कि देवघर में 4600 विधवा सम्मान पेंशन योजना स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन भुगतान नहीं हो पाया है. मंत्री ने कहा कि मई माह में ही विधवा सम्मान पेंशन योजना […]

देवघर: मंगलवार को समाज कल्याण मंत्री डा लोइस मरांडी ने देवघर सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में बताया गया कि देवघर में 4600 विधवा सम्मान पेंशन योजना स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन भुगतान नहीं हो पाया है. मंत्री ने कहा कि मई माह में ही विधवा सम्मान पेंशन योजना की राशि भेज दी जायेगी. विधवा सम्मान पेंशन, वृद्धा सम्मान पेंशन व दिव्यांग सम्मान पेंशन योजना के तहत कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहे, इसलिए ससमय पेंशन योजनाओं के कार्यों काे निबटायें.

देवघर जिले में 123 पंचायतों में आयोजित जनता दरबार से पेंशन योजना का जो भी आवेदन आया है, इसकी स्वीकृति में देर नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दिव्यांग सम्मान पेंशन योजना के लिए अब महीने में एक बार की जगह दो बार बोर्ड की बैठक सिविल सर्जन के साथ की जाये ताकि कोई भी दिव्यांग सर्टिफिकेट के कारण सम्मान पेंशन पाने से वंचित नहीं रहे. सीडीपीओ आंगनबाड़ी केंद्रों का सप्ताह में चार दिन निरीक्षण करेंगे. शत-प्रतिशत केन्द्र खुले रहें अन्यथा आदेश नहीं मानने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

माडा में एनजीओ का कार्य संतोषप्रद नहीं
केंद्र सरकार द्वारा फंड का आवंटन बंद किये जाने पर कल्याण विभाग की माडा प्रोटोटाइप योजना की लंबित सभी योजनाओं का प्रस्ताव मंत्री द्वारा विभागीय पदाधिकारियों से मांगा गया. इसकी समीक्षा रांची में होगी. मंत्री ने कहा कि एनजीओ द्वारा कार्य संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर ही माडा जैसी महत्वपूर्ण योजना को केंद्र सरकार ने बंद कर दिया. साथ ही मधुपुर में एमएसडीपी की योजनाओं का जल्द प्रस्ताव भेजने का निर्देश कल्याण पदाधिकारी को दिया. शिक्षा विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का नाम शिशु सदन में जोड़ने पर मंत्री ने कहा कि इस मामले में सरकार स्तर पर वार्ता होगी. आंगनबाड़ी में 40 से अधिक बच्चों को ही शिशु सदन में डालना चाहिए. बैठक में स्थापना उपसमाहर्ता सुधीर कुमार दास, जिल समाज कल्याण पदाधिकारी प्रियंका सिंह, कार्यपालक अभियंता एके सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें