वादे पूरे नहीं, कृषक मित्रों ने किया कार्य बहिष्कार

सारवां. प्रखंड परिसर में कृषक मित्र संघ की बैठक हुई. कृषक मित्रों ने सरकार द्वारा किये गये वादे को पूरा नहीं करने को लेकर असंतोष जताया. बैठक की अध्यक्षता मंटू सिंह ने की. इन लोगों ने कहा कि चाहे बीज वितरण हो या फिर किसी प्रकार का सर्वे. यहां तक कि फसल बीमा, मिट्टी जांच, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 9:55 AM
सारवां. प्रखंड परिसर में कृषक मित्र संघ की बैठक हुई. कृषक मित्रों ने सरकार द्वारा किये गये वादे को पूरा नहीं करने को लेकर असंतोष जताया. बैठक की अध्यक्षता मंटू सिंह ने की. इन लोगों ने कहा कि चाहे बीज वितरण हो या फिर किसी प्रकार का सर्वे. यहां तक कि फसल बीमा, मिट्टी जांच, केसीसी आदि किसानों को सुविधा मुहैया कराने में बढ़-चढ़ कर योगदान देते हैं लेकिन हमलोगों को विभाग द्वारा संतोषजनक प्रोत्साहन राशि प्रदान नहीं किया जाता है.

बैठक में कृषक मित्रों ने कार्य का बहिष्कार करने का प्रस्ताव लिया. इस अवसर पर संघ के अनोज बलियासे, प्रमोद सिंह, अरविंद यादव, मृत्युंजय सिंह, सुनील सिंह, पूनम कुमारी, मुकेश सिंह, तसलीम अंसारी, सुरेश यादव, अर्जुन सिंह आदि ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version