24 घंटे से ज्यादा न रुके किसी के पास संचिका : कुलपति
दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने गुरुवार को शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने संचिकाओं को 24 घंटे से ज्यादा न रोकने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि संचिकायें प्राप्त होने पर अब सभी हस्ताक्षर करने के साथ तिथि व समय भी दर्ज करेंगे, ताकि संचिकाओं […]
दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने गुरुवार को शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने संचिकाओं को 24 घंटे से ज्यादा न रोकने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि संचिकायें प्राप्त होने पर अब सभी हस्ताक्षर करने के साथ तिथि व समय भी दर्ज करेंगे, ताकि संचिकाओं का त्वरित निष्पादन हो. कहा कि शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहकर्मी है, उनके सहयोग व सेवा में तत्परता से ही विश्वविद्यालय आगे बढ़ सकता है.
कहा कि वे ईमानदारी, पारदर्शिता से काम करें. प्रिज्यूडिस न रहें. उनकी लंबित समस्याओं को भी उन्होंने सुना तथा कहा कि पद के सामंजन से संबंधित मामलों में वे खुद सकारात्मक पहल करेंगे. प्रो सिन्हा ने कहा कि वे इस विवि के कर्मियों से बहुत प्रभावित हैं. उनके व्यवहार, क्रियाकलाप से अभिभूत हैं.
सांसद से कैंपस में सोलर लाइट व बस की सुविधा देने की करेंगे मांग
वीसी ने कहा कि वे सांसद से इस विश्वविद्यालय में सोलर लाइट लगवाने तथा जरमुंडी व जामा के विधायक से उनके क्षेत्र से आने वाले छात्र-छात्राओं के सुविधार्थ बस प्रदान करने का अनुरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए विश्वविद्यालय जन प्रतिनिधियों से पत्राचार भी कर रहा है.
छात्र संगठनों से भीड़ लेकर आने की जरूरत नहीं, खुद आयें
वीसी से कई छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी मुलाकात की. वीसी ने कहा कि अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए या अपनी बात कहने के लिए किसी छात्र को पचास-साठ की संख्या में आने या धरना-प्रदर्शन करने की जरुरत नही होगी. छात्र अकेले भी आ सकते हैं. उनकी बात सुनी जायेगी.