स्वदेशी जागरण मंच ने निकाली रैली, विदेशी सामान के बहिष्कार की अपील

देवघर: स्वदेशी जागरण मंच ने विदेशी सामान के विरोध में टावर चौक स्थित गांधी प्रतिमा से समाहरणालय तक रैली निकाली. समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इसमें प्रधानमंत्री से चाइनीज सामान के आयात पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गयी. मंच के सदस्यों ने चीन को भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 8:16 AM
देवघर: स्वदेशी जागरण मंच ने विदेशी सामान के विरोध में टावर चौक स्थित गांधी प्रतिमा से समाहरणालय तक रैली निकाली. समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इसमें प्रधानमंत्री से चाइनीज सामान के आयात पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गयी.

मंच के सदस्यों ने चीन को भारत का सबसे बड़ा विरोधी बताते हुए चाइनीज सामान नहीं खरीदने की अपील लोगों से की. रैली में विदेशी सामान का बहिष्कार करने के नारे लगाये गये. जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हमारे देश को चीन कमजोर करने में लगा है. चीन सहित विदेशी सभी सामान का बहिष्कार करना चाहिए तथा देशी सामान की खरीदारी करनी चाहिए.

रैली में रीता चौरसिया, मिथिलेश कुमार वाजपेयी, चंद्रशेखर खवाड़े, विक्रम सिंह, ममता गुप्ता, मनोज भार्गव, अरुणानंद सिंह, राजीव कुमार सिंह, विजया सिंह, प्रेमलता वर्णवाल, कृष्णकांत राय, सौरभ सुमन, सूरज झा, पवन टमकोरिया, बाबू सोना श्रृंगारी, अलका सोनी, अंजलि सिन्हा, राकेश सिंह, नीलकंठ कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version