मदर्स डे पर बच्चों ने किया भाव व प्यार का इजहार

देवघर : मदर्स डे पर ब्लूमिंग बड्स प्ले स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों ने नये अंदाज में कार्यक्रम को सेलिब्रेट किया. बच्चों ने मां के लिए प्यारा कार्ड बनाकर अपने भाव व प्यार से मन मोह लिया. नृत्य व संगीत प्रस्तुत कर बच्चों ने धमाल मचाया.... कार्यक्रमों में आंखों पर पट्टी बांध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 8:08 AM
देवघर : मदर्स डे पर ब्लूमिंग बड्स प्ले स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों ने नये अंदाज में कार्यक्रम को सेलिब्रेट किया. बच्चों ने मां के लिए प्यारा कार्ड बनाकर अपने भाव व प्यार से मन मोह लिया. नृत्य व संगीत प्रस्तुत कर बच्चों ने धमाल मचाया.

कार्यक्रमों में आंखों पर पट्टी बांध कर मां की तसवीर पर बिंदी लगाना, मां द्वारा बनाये गये व्यंजन को आपस में शेयर कर खाना, जीवन में मां की महत्ता से जुड़े सवाल का बच्चों का सही-सही जवाब देना शामिल है.

प्रधानाध्यापिका शोभा बथवाल ने कहा कि अपना कार्य स्वयं करना ही मां के प्रति सच्चा प्यार है. बच्चों ने भी भरोसा दिया कि वो मां से टीवी व मोबाइल के जिद नहीं करें. इस अवसर पर काफी संख्या में माता-पिता व अभिभावक आदि मौजूद थे.