सेंट्रल बोर्ड अॉफ डायरेक्ट टैक्स के चेयरमैन पहुंचे बाबा मंदिर, कहा पैन को अाधार लिंक करने से पकड़ में आयेगी गड़बड़ी

देवघर: सेंट्रल बोर्ड अॉफ डायरेक्ट टैक्स के चेयरमैन सुशील चंद्रा शुक्रवार को देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने सपरिवार बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर चेयरमैन ने पत्रकारों से कहा कि देवघर शांति की नगरी है, इसलिए वे पूजा-अर्चना को आये हैं. पैन को आधार से लिंक किये जाने के सवाल पर श्री चंद्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 8:09 AM
देवघर: सेंट्रल बोर्ड अॉफ डायरेक्ट टैक्स के चेयरमैन सुशील चंद्रा शुक्रवार को देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने सपरिवार बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर चेयरमैन ने पत्रकारों से कहा कि देवघर शांति की नगरी है, इसलिए वे पूजा-अर्चना को आये हैं. पैन को आधार से लिंक किये जाने के सवाल पर श्री चंद्रा ने कहा कि आधार को पैन से लिंक करने पर डुप्लीकेसी पर अंकुश लगेगा. ऐसा देखा जा रहा है कि एक-एक व्यक्ति ने चार-चार पैन कार्ड बनवा लिया है.

जब आधार से चारों पैन कार्ड को लिंक करना पड़ेगा, तब ये गड़बड़ी पकड़ में आयेगी. आम लोगों को इससे काफी सहूलियत मिलेगी. पैन कार्ड को आधार नंबर से लिंक कर देने पर जितने भी ट्रांजेक्शन होंगे, उस पर नजर रखा जा सकेगा. इससे टैक्स चोरी करने वाले भी पकड़ में आयेंगे.

नोटबंदी के दौरान हुए ट्रांजेक्शन पर हो रही कार्रवाई
उन्होंने कहा कि जितने भी लोग हैं, अपना टैक्स रिटर्न नियमित भरें. नोटबंदी के दौरान हुए सभी प्रकार के ट्रांजेक्शन की जांच चल रही है. जहां भी गड़बड़ी मिल रही है, उसे चिन्हित कर कार्रवाई भी हो रही है. जीएसटी लागू होने के सवाल पर चेयरमैन श्री चंद्रा ने कहा कि अभी तो यह लागू होने वाला है. यह सभी के लिए फायदेमंद है.

Next Article

Exit mobile version