बिहार में हत्या, अपहरण जैसे कई मामलों का वांटेड देवघर से गिरफ्तार
देवघर : बिहार के पटना पुलिस की सूचना पर कुंडा थाना पुलिस ने चित्तोलोढ़िया इलाके में छापेमारी कर हत्या व अपहरण मामले अपराधी गोपाल राय उर्फ चिंटू को गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से बिहार के बढ़इया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस सूत्रों के अनुसार चिंटू पटना के […]
देवघर : बिहार के पटना पुलिस की सूचना पर कुंडा थाना पुलिस ने चित्तोलोढ़िया इलाके में छापेमारी कर हत्या व अपहरण मामले अपराधी गोपाल राय उर्फ चिंटू को गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से बिहार के बढ़इया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस सूत्रों के अनुसार चिंटू पटना के कंकड़बाग, बाइपास रोड, मराची, बढ़इया सहित कई अन्य थानों में अपहरण, हत्या समेत कई संगीन अपराधों में वांछित है.
पत्रकार पुत्र के अपहरण मामले में भी है आरोपित : पटना के पत्रकार मनोज पांडेय के पुत्र अभिषेक भारती के चर्चित अपहरणकांड में गोपाल राय आरोपित रहा है. पटना के बाइपास रोड थाना में भादवि की धारा 399, 402 व आर्म्स एक्ट के मामले में भी फरार चल रहा था. इसके अलावा वह अपनी भाभी की हत्या मामले में भी आरोपित रहा है. पिछले सात सालों से बिहार पुलिस की नजरों से बचने के लिए चिंटू ने देवघर में शरण लिये हुए था.
देवघर पहुंच रही पटना पुलिस : कुंडा पुलिस की सूचना पर पटना पुलिस देवघर के लिए चल चुकी है. पुलिस के अनुसार चिंटू का यहां गिरफ्तार होना देवघर पुलिस की बड़ी उपलब्धि है. फिलहाल कुंडा थाना के हाजत में उसे रखा गया है. सुबह होने तक पटना पुलिस यहां पहुंच जायेगी.