20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल को सुरक्षा देने में आरपीएफ सक्षम

वार्ता . आरपीएफ के महानिदेशक एसके भगत ने देवघर में कहा आरपीएफ का लक्ष्य स्वस्थ व सुरक्षित वातावरण में लोगों की यात्रा पूरी हो सुरक्षा की समस्या हो तो 182 डायल करें, आरपीएफ त्वरित कार्रवाई करेगी देवघर : आरपीएफ रेल को पूरी सुरक्षा देने में सक्षम है. इस दिशा में बहुत काम हो रहा है. […]

वार्ता . आरपीएफ के महानिदेशक एसके भगत ने देवघर में कहा

आरपीएफ का लक्ष्य स्वस्थ व सुरक्षित वातावरण में लोगों की यात्रा पूरी हो
सुरक्षा की समस्या हो तो 182 डायल करें, आरपीएफ त्वरित कार्रवाई करेगी
देवघर : आरपीएफ रेल को पूरी सुरक्षा देने में सक्षम है. इस दिशा में बहुत काम हो रहा है. लोग स्वस्थ व सुरक्षित वातावरण में यात्रा पूरी करें, इसके लिए आरपीएफ मुस्तैदी से काम कर रही है. उक्त बातें आरपीएफ के महानिदेशक (डायरेक्टर जेनरल) एसके भगत ने देवघर में कही. वे शनिवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए सपरिवार देवघर आये थे.
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग सिर्फ रेल की यात्रा नहीं करें बल्कि अच्छा अनुभव लेकर जायें. यदि आपको रेलवे की यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की सुरक्षा की समस्या हो तो 182 डायल करें, अगले ही क्षण आरपीएफ आपके पास होगी. आरपीएफ इस नंबर पर की गयी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करती है.
रेल विकास में आरपीएफ की अहम भूमिका
राज्य पुलिस के साथ मिलकर करते हैं काम
उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा में राज्य पुलिस का भी सहयोग अपेक्षित होता है. राज्य पुलिस के साथ मिलकर आरपीएफ काम करती है. दोनों मिलकर रेल अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
मेले में श्रद्धालुओं को मिलेगी पूरी सुरक्षा
महानिदेशक श्री भगत ने कहा : श्रावणी मेले में एक माह तक आरपीएफ यात्रियों को बेहतर सुविधा देती आयी है. इस बार भी मेले के दौरान यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा मिलेगी. श्रावणी मेले में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.
रेल के विकास में आरपीएफ की अहम भूमिका
महानिदेशक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश सर्वांगीण विकास चाहते हैं. रेलवे का विकास इसका अहम हिस्सा है. इस कारण आरपीएफ की रेल के विकास में अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि रेलवे में बहुत अच्छे काम हो रहे हैं. रेल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा की दिशा में नये काम हो रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel