मधुपुर : जंगली हाथियों ने आधा दर्जन आदिवासियों के घरों को किया क्षतिग्रस्त, दहशत में हैं लोग

मधुपुरः जंगली हाथियों का कहर मधुपुर में जारी है. आज हाथियो के झुंड ने शहर से सटे बरसतिया गांव मे आधा दर्जन आदिवासियो के घरो को क्षतिग्रस्त कर दिया. फिलहाल हाथियो का झुंड करौं प्रखण्ड के जोडामो मे है. गौरतलब है कि जंगली हाथियों का झुंड शनिवार की रात करीब 11 बजे मधुपुर शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 12:43 PM

मधुपुरः जंगली हाथियों का कहर मधुपुर में जारी है. आज हाथियो के झुंड ने शहर से सटे बरसतिया गांव मे आधा दर्जन आदिवासियो के घरो को क्षतिग्रस्त कर दिया. फिलहाल हाथियो का झुंड करौं प्रखण्ड के जोडामो मे है. गौरतलब है कि जंगली हाथियों का झुंड शनिवार की रात करीब 11 बजे मधुपुर शहर के मीना बाजार व पथलचप्टी मुहल्ले में घुस गया. हाथियों के शहर में घुसने की जानकारी से दोनों ही मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल है. हाथियों का झुंड दो अलग-अलग भागों में बंट गया है. एक झुंड पत्थरचपटी के साधु संघ कोठी में घुसा है. हाथियों के डर से मुहल्लेवालों ने जगह-जगह आग जलाया है. वन विभाग व पुलिस के अधिकारी हाथियों पर नजर रखे हुए हैं.

शनिवार की सुबह तड़के चार बजे हाथियों ने चोरकट्टा में दुधानी निवासी 40 वर्षीय मजीद अंसारी को कुचल कर मार डाला तथा कई घरों को तबाह कर दिया. हाथियों की तसवीर ले रहे मारगोमुंडा के एक पत्रकार भोला तिवारी भी इस दौरान घायल हो गये.इससे पहले रात में हाथियों ने चोरकट्टा निवासी बाबूलाल सोरेन के दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह करीब चार बजे हाथियों ने उनके घर पर धावा बोल दिया. उस वक्त घर के सभी लोग सो रहे थे.
इसी बीच, हाथियों ने घर के एक हिस्से को ध्वस्त कर दिया. आवाज सुनकर घरवाले जागे. तभी हाथियों ने सूंड अंदर फैलाया. बाबूलाल के दोनों बच्चे हड़बड़ा कर उठे व दरवाजा खोल कर जान बचा कर बाहर भागे. हाथियों ने उनके घर में रखे करीब 10 क्विंटल धान बरबाद कर दियेहाथियों ने इससे पहले राजदहा नैयाडीह में सावित्री देव्या के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. किशनपुर में भी एक घर को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम वहां पहुंची और माइकिंग कर लोगों को सचेत करते रहे.

Next Article

Exit mobile version