सीएमपीएफ को ईपीएफ में विलय करने का विरोध जताया

तीन दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए गेट मीटिंग चितरा : आगामी 19, 20 व 21 मई को कोल इंडिया की नीति के खिलाफ कोयला उद्योग जगत में देशव्यापी हड़ताल के संदर्भ में संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा गेट मीटिंग आयोजित की गई. इसमें पांच क्षेत्रीय व केन्द्रीय श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 5:09 AM

तीन दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए गेट मीटिंग

चितरा : आगामी 19, 20 व 21 मई को कोल इंडिया की नीति के खिलाफ कोयला उद्योग जगत में देशव्यापी हड़ताल के संदर्भ में संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा गेट मीटिंग आयोजित की गई. इसमें पांच क्षेत्रीय व केन्द्रीय श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर श्रमिक संगठन के नेताओं ने कोयला कर्मचारियों को कोल इंडिया की मजदूर विरोधी नीति से अवगत कराया एवं इसके विरोध में किये जाने वाले देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए कोलियरी कर्मचारियों से एकजुट होने की अपील की. श्रमिक नेता एटक केन्द्रीय सचिव पशुपति कोल, इंटक सचिव योगेश राय, बीएमएस के अजय राय,

एचएमएस सचिव राजेश राय, जेसीएमयू सचिव कृष्णा सिंह, सीटू के दिनेश महतो ने संयुक्त रूप से कहा कि कोल इंडिया मजदूर विरोधी नीति अपना रही है. इससे कभी भी कोयला मजदूरों का भला नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अपने हक व अधिकार को पाने के लिए आगामी 19 मई से होने वाले तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने में सहयोग करें. जब तक कोल इंडिया कम्पनी को आर्थिक नुकसान नहीं किया जायेगा तब तक किसी को कोई हक नहीं मिलने वाला है. मजदूर अपनी एकजुटता का परिचय देकर होने वाले हड़ताल को सफल बनायें. मौके पर होपना मरांडी, आजाद अंसारी, राम किस्कू, प्रेम पांडेय, शिवचरण टुडू, संतोष दास, अशोक मंडल, प्रमोद दास, नन्दकिशोर मुर्मू, राजेन्द्र मंडल, सुधीर मल्लिक, व्यास सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version