भाजपा का तीन दिनों का प्रशिक्षण शिविर समाप्त

20 मई के बाद कार्यकर्ताओं की शिकायतें होगी दूर केंद्रीय कार्यालय में दो-दो घंटे मंत्री बैठेंगे और विधायकों व सांसदों के अलावा जिलाध्यक्षों व मंडल अध्यक्षों की समस्याएं सुनेंगे अपराध की योजना बनाते पिस्तौल के साथ तीन पकड़ाये देवघर : नगर थानांतर्गत डढ़वा नदी पंप हाउस के समीप गुप्त सूचना पर छापेमारी कर नगर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 5:11 AM

20 मई के बाद कार्यकर्ताओं की शिकायतें होगी दूर

केंद्रीय कार्यालय में दो-दो घंटे मंत्री बैठेंगे और विधायकों व सांसदों के अलावा जिलाध्यक्षों व मंडल अध्यक्षों की समस्याएं सुनेंगे
अपराध की योजना बनाते पिस्तौल के साथ तीन पकड़ाये
देवघर : नगर थानांतर्गत डढ़वा नदी पंप हाउस के समीप गुप्त सूचना पर छापेमारी कर नगर थाना गश्तीदल द्वारा पिस्तौल-गोली के साथ तीन युवकों को पकड़ा गया. तीनों युवकों को थाना लाकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. बताया जाता है कि एसआइ एमएस खान सशस्त्र बलों के साथ संध्या गश्ती कर रहे थे. उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि हथियार-गोली के साथ तीन युवक डढ़वा नदी पंप हाउस के समीप जुटे हैं. तत्काल गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देख वे लोग भागने लगे. बाइक से एक युवक भागने में तो सफल रहा, लेकिन दो युवकों को गश्ती दल ने खदेड़कर पकड़ लिया.
अपराध की योजना बनाते…
उनलोगों के पास से पुलिस को पिस्तौल-गोली भी मिला. बाद में उन युवकों की निशानदेही पर भागने वाले युवक के आवास पर छापेमारी की गयी. इस क्रम में तीसरा युवक भी दबोचा गया. पुलिस के अनुसार, पकड़े गये युवकों में कृष्णापुरी मुहल्ला निवासी संतोष कुमार यादव, बरमसिया निवासी पिंटू कुमार यादव व वीआइपी चौक साहेब पोखर रोड निवासी दीपक सिंह शामिल है. समाचार लिखे जाने तक नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. नगर पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी तीनों आरोपित अपराध की योजना बनाने के लिए एक साथ जुटे हैं.
डढ़वा नदी के समीप जुटे हथियार से लैस थे तीनों
गुप्त सूचना पर गश्ती कर रहे एसआइ एमएस खान पहुंचे
पुलिस को देख एक युवक भागा, मौके पर से दो पकड़ा गया
बाद में तीसरे को छापेमारी कर पकड़ा गश्तीदल ने

Next Article

Exit mobile version