सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुराना कुंडा थाना के पीछे कतिपय स्थानीय लोगों द्वारा देवानी पूजा में बलि दी गयी थी. सूत्रों पर भरोसा करें तो उक्त देवानी पूजा में कक्कू समेत उसके सहयोगियों को निमंत्रण था. कक्कू के कई सहयोगी तो बलि का प्रसाद खाने पहुंचे, किंतु वह नहीं आया. ऐसे में पुलिस को वहां से निराश ही लौटना पड़ा.
जानकारी हाे कि कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर थप्पड़ मारने व जान मारने की धमकी देने को लेकर जेइ सुरेद्र प्रा गुप्ता ने नगर थाना कांड संख्या 283/17 भादवि की धारा 341, 323, 353, 504, 506, 307, 34 के तहत मामला दर्ज कराया है. मामले में कक्कू व उसके तीन अज्ञात साथियों को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों को सफेद इनोवा गाड़ी से पहुंचकर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है.