इंतजार करती रही पुलिस देवानी में नहीं पहुंचा कक्कू सिंह

देवघर : बिजली विभाग के जेइ सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता की कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर थप्पड़ मारने के आरोपित कक्कू सिंह को पुराना कुंडा थाना के पीछे एक देवानी पूजा में सोमवार को आमंत्रण था. उसके इंतजार में वहां कुंडा पुलिस ने दिनभर पहरा लगा रखा था. काफी देर पुलिस उसकी इंतजार करती रही किंतु वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 7:40 AM
देवघर : बिजली विभाग के जेइ सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता की कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर थप्पड़ मारने के आरोपित कक्कू सिंह को पुराना कुंडा थाना के पीछे एक देवानी पूजा में सोमवार को आमंत्रण था. उसके इंतजार में वहां कुंडा पुलिस ने दिनभर पहरा लगा रखा था. काफी देर पुलिस उसकी इंतजार करती रही किंतु वह देवानी पूजा में शामिल होने नहीं पहुंचा.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुराना कुंडा थाना के पीछे कतिपय स्थानीय लोगों द्वारा देवानी पूजा में बलि दी गयी थी. सूत्रों पर भरोसा करें तो उक्त देवानी पूजा में कक्कू समेत उसके सहयोगियों को निमंत्रण था. कक्कू के कई सहयोगी तो बलि का प्रसाद खाने पहुंचे, किंतु वह नहीं आया. ऐसे में पुलिस को वहां से निराश ही लौटना पड़ा.

जानकारी हाे कि कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर थप्पड़ मारने व जान मारने की धमकी देने को लेकर जेइ सुरेद्र प्रा गुप्ता ने नगर थाना कांड संख्या 283/17 भादवि की धारा 341, 323, 353, 504, 506, 307, 34 के तहत मामला दर्ज कराया है. मामले में कक्कू व उसके तीन अज्ञात साथियों को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों को सफेद इनोवा गाड़ी से पहुंचकर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version