profilePicture

आंधी में हाईटेंशन तार गिरा, भारी नुकसान

देवघर : तेज आंधी-पानी से बिजली विभाग को काफी नुकसान पहुंचा है. अलग-अलग इलाके में पेड़ व टहनियों के टूटने तथा बिजली पोल के गिर गये. वहीं कई जगह 33 हजार व 11 हजार का तार गिर गया. इससे शहरी क्षेत्र में ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ऐसे में आज दोपहर तक बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 7:41 AM
देवघर : तेज आंधी-पानी से बिजली विभाग को काफी नुकसान पहुंचा है. अलग-अलग इलाके में पेड़ व टहनियों के टूटने तथा बिजली पोल के गिर गये. वहीं कई जगह 33 हजार व 11 हजार का तार गिर गया.

इससे शहरी क्षेत्र में ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ऐसे में आज दोपहर तक बिजली आने की संभावना है. इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता शेखर सुमन ने बताया कि आधे घंटे की तेज आंधी ने विभाग को काफी नुकसान पहुंचाया है. आंधी के कारण कोरियासा स्कूल के समीप तथा नगर निगम द्वार के समीप बिजली तार पर पेड़ गिर गया.

वहीं आसाराम केसान रोड स्थित डॉ द्विवेदी गली के सामने शीशम पेड़ व दुखी साह लेन स्थित गणेशा इंफोटेक के समीप तार पर पेड़ गिर गया. इसके अलावा खोरादह मुहल्ले में पेड़ गिरा, तो साहेब पोखर मुहल्ले में फीडर पर तार गिर गया. रिखिया रोड स्थित रेल पुल के समीप पेड़ गिर गया. रांगा मोड़ के समीप बिजली पोल गिर गया. इधर, कलकत्तिया के समीप फीडर में तार गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version