देवघर : देर शाम आयी आंधी ने शहर को किया अस्त-व्यस्त, तेज आंधी-पानी से तबाही

देवघर: सोमवार को दिन में प्रचंड गरमी के बाद देर शाम तेज आंधी व बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. आंधी में जगह-जगह पेड़ों की टहनियां गिरने से यातायात प्रभावित हो गया. शहरी क्षेत्र के कई हिस्सों में पेड़ गिरने के साथ ही दुकानें के छप्पर सहित होर्डिंग-बोर्ड तेज हवा में उड़ गये. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 7:41 AM
देवघर: सोमवार को दिन में प्रचंड गरमी के बाद देर शाम तेज आंधी व बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. आंधी में जगह-जगह पेड़ों की टहनियां गिरने से यातायात प्रभावित हो गया. शहरी क्षेत्र के कई हिस्सों में पेड़ गिरने के साथ ही दुकानें के छप्पर सहित होर्डिंग-बोर्ड तेज हवा में उड़ गये.

इस दौरान बिजली आपूर्ति ठप हो गयी तथा शहर के अधिकांश हिस्सों में घुप अंधेरा पसरा रहा. टावर चौक व आसपास की दुकानों काे भी नुकसान पहुंचा है. इधर, मोहनपुर, जसीडीह, घोरमारा बाजार आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह-जगह पेड़ व बिजली के पोल गिरने की खबर है.

दर्जनों घरों व बाजार की दुकानों में लगा छप्पर भी तेज आंधी में उड़ गया. देवघर-जसीडीह मार्ग सहित देवघर-दुमका मुख्य पथ में यातायात व्यवस्था प्रभावित रही. इधर, जसीडीह के चकाई मोड़, सिंघवा, घाघी सहित अन्य स्थानों में पेड़ गिर गये. वहीं कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. मोहनपुर के रिखिया रोड में रेलवे पुल के पास भगवती मंदिर पर पेड़ गिरने से मंदिर पूरी तरह ढह गया.

Next Article

Exit mobile version