11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजबूत हौसलों से संगठन ने बनाया कीर्तिमान

देवघर: देवघरमें रक्तदान के लिए शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं में संस्कार सहयोग कल्याण समिति काफी बढ़-चढ़ कर काम कर रही है. इस समिति के नाम संताल परगना में एक शिविर में 135 यूनिट का रक्तदान का रिकॉर्ड है. समिति जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराकर समाजिक दायित्व निभा रही है. समिति के अध्यक्ष दिनेशानंद झा […]

देवघर: देवघरमें रक्तदान के लिए शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं में संस्कार सहयोग कल्याण समिति काफी बढ़-चढ़ कर काम कर रही है. इस समिति के नाम संताल परगना में एक शिविर में 135 यूनिट का रक्तदान का रिकॉर्ड है. समिति जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराकर समाजिक दायित्व निभा रही है. समिति के अध्यक्ष दिनेशानंद झा व महासचिव नागेंद्र बलियासे ने बताया कि सदस्यों के सहयोग से 50 हजार रुपये की राशि से संस्था की शुरुआत की गयी.

इसके बाद मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इसके कैंप में रक्तदान के लिए सदस्यों ने सोशल मीडिया, होर्डिंग-बैनर के जरिये तथा रैली निकालकर शहरवासियों से अपील की गयी. इससे देवघर ही नहीं आसपास के बिहार व बंगाल क्षेत्र से भी लोग शिविर में पहुंचे.

इस दौरान रिकॉर्ड 135 यूनिट रक्तदान किया गया. समिति के अध्यक्ष ने बताया कि हमारी कोशिश है कि लोगों को जागरूक कर समाज हित में आगे आने के लिए प्रेरित किया जाये. वहीं शिविर में ब्लड बैंक प्रबंधन की अोर से संस्था को मुहैया कराये गये 135 डोनर कार्ड को समय-समय पर देवघर ही नहीं जरमुंडी, मधुपुर, तालझारी, मोहनपुर, बांका आदि जगहों से पहुंचने वाले जरुरतमंद व बेबस लोगों को उपलब्ध कराकर उनकी मदद की जा रही है. समिति की यही कोशिश है कि लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया जाये तथा जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करायी जाये, ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान नहीं जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें