बाइक चोरी कर भागते दो युवक पकड़े गये

देवघर: नगर थानांतर्गत बेलाबगान दुर्गाबाड़ी मुहल्ले से अपाची बाइक चोरी कर दो युवकों ने भागने का प्रयास किया. बाद में उन दोनों आरोपित युवकों को मुहल्लेवासियों के सहयोग से पुलिस ने सिंघवा गांव के समीप खदेड़कर दबोच लिया. इसके बाद अपाची बाइक सहित दोनों आरोपित युवकों को पुलिस नगर थाना लाकर पूछताछ करने में जुटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 9:05 AM
देवघर: नगर थानांतर्गत बेलाबगान दुर्गाबाड़ी मुहल्ले से अपाची बाइक चोरी कर दो युवकों ने भागने का प्रयास किया. बाद में उन दोनों आरोपित युवकों को मुहल्लेवासियों के सहयोग से पुलिस ने सिंघवा गांव के समीप खदेड़कर दबोच लिया. इसके बाद अपाची बाइक सहित दोनों आरोपित युवकों को पुलिस नगर थाना लाकर पूछताछ करने में जुटी है.

घटना को लेकर उक्त अपाची बाइक मालिक दिनबंधु चौधरी के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. बताया जाता है कि दिनबंधु ने अपनी अपाची बाइक (जेएच 15 एन 8246) घर के सामने हैंडिल लॉक कर पार्किंग की थी. उक्त दोनों आरोपित युवक बाइक का हैंडिल लॉक तोड़कर भागने लगा.

यह देखकर मुहल्लेवासियों के सहयोग से आरोपित युवकों का पीछा किया गया. वहीं मामले की सूचना पुलिस को भी दी गयी. बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने खदेड़कर सिंघवा गांव के समीप इन दोनों आरोपित युवकों को पकड़ लिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.