भीखना गांव में पुलिस पर हमला

देवघर: मुकेश यादव के साथ मारपीट, छिनतई व बंधक बनाने के मामले मेंं कुंडा थाना में दर्ज कराये कांड की जांच में पुलिस टीम भीखना गांव पहुंची तो आरोपित पक्षों द्वारा उनलोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस संबंध में एएसआइ जेपी पांडेय के प्रतिवेदन पर कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 9:05 AM
देवघर: मुकेश यादव के साथ मारपीट, छिनतई व बंधक बनाने के मामले मेंं कुंडा थाना में दर्ज कराये कांड की जांच में पुलिस टीम भीखना गांव पहुंची तो आरोपित पक्षों द्वारा उनलोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस संबंध में एएसआइ जेपी पांडेय के प्रतिवेदन पर कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मामले में भीखना गांव निवासी मनोज यादव सहित संतोष यादव, आनंदी यादव, इन तीनों की पत्नियों के अलावे 10 अज्ञात महिला-पुरुषों को आरोपित बनाया गया.

प्राथमिकी में जिक्र है कि कांड संख्या 49/17 के अनुसंधान व जांच में मंगलवार सुबह 11 बजे पुलिस टीम भीखना गांव पहुंची. पुलिस को देखते ही अचानक आरोपितों ने अपशब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज शुरु किया. हाथ में लाठी-डंडा व माइक स्टैंड लेकर पुलिस टीम पर मारपीट करने दौड़ा. लाचारी में महिलाओं को देखकर पुलिस टीम पीछे हट गयी.

अगर मौके पर से पुलिस टीम पीछे नहीं हटती तो पुलिस बलों के साथ अनहोनी घटना घट सकती थी. इस दौरान आरोपितों के इस कृत्य से सरकारी कार्य में बाधा पहुंची है. मामले को लेकर भादवि की धारा 147, 149, 341, 323, 504, 353 के तहत कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version