समर वर्कशॉप में बच्चे खूब कर रहे मस्ती, उठाया छुट्टी का लुत्फ

देवघर : मैत्रेय स्कूल में समर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. समर वर्कशॉप में हर उम्र के बच्चे स्वीमिंग सहित अन्य खेलकूद का मजा ले रहे हैं. वर्कशॉप के पहले सत्र में पतंजलि के मुख्य योग शिक्षक सत्येंद्र कुमार द्वारा योगाभ्यास कराया जा रहा है. इसके अलावा बच्चों को नृत्य सिखाया जा रहा है. क्रॉफ्ट, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 8:51 AM
देवघर : मैत्रेय स्कूल में समर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. समर वर्कशॉप में हर उम्र के बच्चे स्वीमिंग सहित अन्य खेलकूद का मजा ले रहे हैं. वर्कशॉप के पहले सत्र में पतंजलि के मुख्य योग शिक्षक सत्येंद्र कुमार द्वारा योगाभ्यास कराया जा रहा है. इसके अलावा बच्चों को नृत्य सिखाया जा रहा है. क्रॉफ्ट, क्रिएटिव गेम के साथ-साथ हेल्थ चेकअप किया जा रहा है.

घोड़े गाड़ी की सवारी भी बच्चे खूब मस्ती के साथ कर रहे हैं. बुधवार को बच्चों के लिए मुख्य आर्कषण का केंद्र ‘टमटम द्वारा नंदन पहाड़ की सैर’ रहा. प्राचार्या विनीता मिश्रा ने कहा कि आने वाले दिनों में स्कूल के सीनियर बच्चों को फायर सेफ्टी की जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा क्रिएटिव क्राॅफ्ट मसलन पेपर बैग व कैंडिंल बनाने का प्रशिक्षा दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के वर्कशॉप से बच्चों का बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है. उनके आत्मविश्वास बढ़ता है. कैंप के सफल संचालन में स्कूल के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही.

Next Article

Exit mobile version