कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने रखी आधारशिला, एवरग्रीन मैदान में बनेगा स्टेडियम

पालोजोरी: कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय से सटे एवरग्रीन मैदान में स्टेडियम निर्माण की आधारशिला. इस स्टेडियम के बन जाने से खिलाड़ियों को फायदा होगा. कृषि मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य अविलंब शुरू कराते हुए तय समय सीमा पर काम पूरा करने का निर्देश एजेंसी को दिया गया है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 8:17 AM
पालोजोरी: कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय से सटे एवरग्रीन मैदान में स्टेडियम निर्माण की आधारशिला. इस स्टेडियम के बन जाने से खिलाड़ियों को फायदा होगा. कृषि मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य अविलंब शुरू कराते हुए तय समय सीमा पर काम पूरा करने का निर्देश एजेंसी को दिया गया है. उन्होंने विधायक मद से स्टेडियम की 200 फीट चहारदीवारी निर्माण कराने व चारों ओर फ्लड लाइट लगाने की घोषणा की.

मौके पर प्रमुख सीताराम टुडू, उपप्रमुख हैदर अली, बीडीओ विकास कुमार राय, एई विशेष प्रमंडल कृष्ण कुमार चौधरी, जेई अशोक महथा, मो महफूज आलम उपेंद्र मंडल, पिंटू हालदार, विनोद राउत, रंजन कुमार गुप्ता, गुलशन कुमार, बापी मंडल, पिंटू हालदार, सफीक अंसारी, विपुल सिंह, मुबारक अंसारी, प्पपू साह, पिंटू साह, कालो सेन, संतोष पटल साह, रामचन्द्र यादव, विजय सिंह, उत्पल भट्टाचार्य, राकेश मंडल, सुशील साधू, राजेश पांडे, टुना सिंह आदि थे. मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version